भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
20. उपर्युक्त सभी सम्प्राय मैदानों का निर्माण नदी की किस अवस्था में होता
है? (a) युवावस्था (b) प्रौढ़ावस्था (c) जीर्णावस्था - (d) इनमें से कोई नहीं
2`1. निम्नलिखित में से कौन नदी का निक्षेपात्मक स्थलरुप नहीं है? (a) बाढ़
का मैदान
(b) प्राकृतिक तटबंध (c) नदी विसर्प या मियाण्डर
(d) जलोढ़ पंख एवं शंकु
22. चाप झील (Ox-bow Lake) तथा विसर्प (Meander) नदी घाटी के किस भाग के
लक्षण हैं?
(a) ऊपरी मार्ग (b) मध्य मार्ग (c) निचला मार्ग (d) इनमें से कोई नहीं
23. नदियों द्वारा अपने किनारों पर प्राकृतिक रुप से बनाये गये बांधों को किस
नाम से जाना जाता है?
(a) अवरोध (b) लेबीज या तटबंध (c) बैराज (d)वेदिका
24. नदी के उस मुहाने पर जहाँ से नदी समुद्र में गिरती है, त्रिकोण रुप में
जलोढ़ मिट्टी का भण्डार कहलाता है
(a) डेल्टा (b) महाद्वीपीय छज्जा (c) केप (d) लेवीज
25. V-आकार की घाटी कौन बनाती है? (a) हिमनद या हिमानी (b) पवन
(c) समुद्री लहर (d) नदी
26. नदी के अपरदन से बनी स्थलाकृति है
(a) डेल्टा (b) बाढ़ का मैदान (c) गॉर्ज (d) प्राकृतिक तटबंध
27. छाड़न झील (ox-bo co Lake) है(a) समुद्रतट पर स्थित झील
(b) नदी डेल्टा की झील (c) परित्यक्त नदी मोड़
(d) इनमें से कोई नहीं
28. नदी के निक्षेपण से बनी स्थलाकृति है-
(a) जलप्रपात (b) सम्प्राय मैदान (c) नदी विसर्प (d) प्राकृतिक तटबंध
29. निम्नलिखित में से कौन सी स्थलाकृति का निर्माण नदी की युवावस्था में
होता है?
(a) डेल्टा (b) गार्ज
(c) गोखुर (d) मियाण्डर
30. बहते जल द्वारा निर्मित आकृति विहीन मैदानों को निम्नलिखित में से किस
नाम से जाना जाता है?
(a) पेडीप्लेन - (b) पेनीप्लेन (c) एचप्लेन (d) पैनप्लेन
|