भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
31. गंगा नदी का डेल्टा किस प्रकार का है ?
(a) चापाकार डेल्टा
(b) पंजाकार डेल्टा (c) रुण्डित डेल्टा
(d) अवरोधित डेल्टा [कानपुर 2019]
32. निम्नलिखित में से नदी के अपरदनात्मक स्थलरूप है-
(a) V-आकार घाटी (b) जल प्रपात (c) जल गर्तिका (d) उपरोक्त सभी
33. ग्रान्ड कैनियन है-
(a) एक खड्ड (b) एक बड़ा तोप (c) एक नदी (d) एक पुराना तोप
34. संसार का सबसे ऊंचा जल प्रपात कौन-सा है?
(a) नियाग्रा (b) साल्टो ऐजल (c) रिब्बन (d) टुगेला
35. विक्टोरिया जल प्रपात किस नदी से संबद्ध है?
(a) अमेजन (b)मिसौरी (c) सेंट लॉरेन्स (d) जाम्बेजी
36. डेल्टा का निर्माण उन स्थानों पर होता है, जहाँ निम्नलिखित नहीं होते
(a) चट्टानें (b) ज्वार-भाटा (c) तेज हवाएं (d) गहरा समुद्र
37. विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है-
(a) गंगा का ब्रह्मपुत्र द्वारा
(b) मिसीसिपी मिसौरी द्वारा
(c) यांटिसी कियांग द्वारा
(d) हांग-हो द्वारा
38. निम्नलिखित में से कौन नदी का निक्षेपात्मक स्थलरुप है
(a) जलोढ़ पंख (b) जलोढ़ शंकु (c) प्राकृतिक तटबंध (d) उपरोक्त सभी
39. नदी विसर्प का कारण है :
(a) जल की अधिक मात्रा
(b) अधिक निक्षेप (c) जल की धीमी गति
(d) लम्बवत् ढाल प्रवणता की न्यूनता
[कानपुर 2018]
40. भारत का सबसे बड़ा डेल्टा है :
(a) सुन्दरवन (b) मधुवन (c) वृन्दावन (d) नन्दनवन
[कानपुर 2018]
|