लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


11. गंगा नदी का डेल्टा किस प्रकार का है?

(a) चापाकार (b) पंजोकार (c) क्षीणाकार (d) नौकाकार
[कानपुर 2019]

12. गंगा नदी अपने मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती है। यह डेल्टा कहाँ से प्रारंभ होता है? (a) कोलकाता से (b) गौर से
(c) बजबज से (d) सुन्दर वन से

13. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है? (a) मेनाम (b) नील
(c) यांग्टिसीक्यांग (d) नर्मदा

14. नदी द्वारा वृद्धावस्था में किस महत्वपूर्ण स्थलाकृति की रचना होती है?
(a) जलप्रपात (b) छाड़न झील (c) जलोढ़ शंकु (d) डेल्टा

15. शुष्क डेल्टा का निर्माण किन क्षेत्रों में कैसे होता है?
(a) समुद्रतटीय क्षेत्रों में नदियों द्वारा पुराने डेल्टा को छोड़ देने से (b) पर्वतपाद प्रदेश में जहाँ नदियाँ पर्वतीय भाग को छोड़कर मैदानी भाग में प्रवेश करती है। (c) नदियों के संगम क्षेत्र में उनके सम्मिलिन से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. रेड रिवर (लाल नदी) के डेल्टा क्षेत्र में कौन-सा नगर स्थित है?
(a) वियन्तियान (b)सिओल (c) हनोई (d) हैकाऊ

17. जलोढ़ पंख कहाँ निर्मित होते हैं? । (a) नदी के तट पर
(b) पहाड़ी के तलीय क्षेत्र पर (c) नदी के किनारों पर
(d) झील के किनारों पर

18. एक संकरी, गहरी तथा तीव्र ढाल युक्त किनारों वाली नदी घाटी को किस नाम से जाना जाता है?
(c) रिफ्ट घाटी (d) उपर्युक्त सभी

19. अपरदन के सामान्य चक्र में पुनयौवन को दर्शाने वाली स्थलाकृति कौन-सी है? . (a) अधः कर्तित विसर्प
(b) बाढ़ का मैदान (c) गार्ज अथवा कैनियन ।
(d)

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book