लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. नदी की विभिन्न शाखाओं के बीच स्थित त्रिभुजाकार निक्षेपात्मक आकृति को क्या कहा जाता है?
(a) जलोढ़ पंख (b) नदी विसर्प (c) प्राकृतिक तटबंध (d) डेल्टा

2. डेल्टा का नामकरणकर्ता किसे माना जाता है?
(a) पोलीडोनियस (b) इरेटॉस्थनीज (c) हिकेटियस (d) हेरोडोटस

3. निम्नलिखितमें कौन सी परिस्थितियाँ डेल्टा के निर्माण के लिए आवश्यक है? (a) नदी में बोझ की अधिक मात्रा (b) मुहाने का ज्वार-भाटे से मुक्त होना (c) मुहाने के निकट नदी का वेग कम होना (d) उपर्युक्त सभी

4. सामान्यतः डेल्टा की आकृति किस प्रकार की होती है?
(a) वर्गाकार (b) आयताकार (c) त्रिभुजाकार (d) अनिश्चित आकृति

5. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा नदी डेल्टा कौन सा है?
(a) नील नदी का डेल्टा
(b) सुन्दर वन डेल्टा। (c) अमेजन नदी का डेल्टा
(d) मिसीसिपी नदी का डेल्टा

6. गंगा तथा मिसीसिपी नदियों का डेल्टा किस प्रकार का डेल्टा माना जाता है? (a) चापाकार (b) ज्वारनदमुखी (c) पक्षीपाद (d) प्रगतिशील

7. परित्यक्त (Abandoned) डेल्टा का उदाहरण निम्न में से किस नदी द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?

(a) ह्वांगहो (b) नील
(c) गंगा (d) अमेजन

8. नर्मदा और तापी किस प्रकार के डेल्टा का निर्माण करती है? (a) चापाकार डेल्टा
(b) पक्षीपाद डेल्टा (e) ज्वारनदमुखी डेल्टा
(d) परित्यक्त डेल्टा
9. कौन-सी नदी पंजाकार डेल्टा का सुन्दर उदाहरण प्रस्तुत करता है?
(a) नील (b) गंगा
(c) मिसीसिपी (d) हांगहो

10. निम्नलिखित में से किस नदी का डेल्टा चिड़िया के पर जैसा है?

(a) नील (b) ब्रह्मपुत्र (c) अमेजन (d) मिसीसिपी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book