भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
11. युवाला कहाँ मिलते है?
(a) शुष्क प्रदेशों में (b) नदी मार्ग में (c) चूना पत्थर प्रदेश में (d)
सर्वत्र
12. स्टैलेक्टाइट तथा स्टैलेग्माइट के एक दूसरे से मिल जाने से जो स्थलाकृति
बनती है उसे क्या कहते है?
(a) कन्दरा स्तम्भ (b) पोल्जे (c) पोनोर (d) डोलाइन
13. अंधी घाटियाँ (Blind Vallays) कहाँ मिलती है?
(a) घोर घने पर्वतीय वन में
(b) हिम प्रदेश में (c) चूना प्रदेश में
(d) मरुस्थलीय प्रदेश में
14. किस कारक के द्वारा स्टेलेग्टाइट, स्टैलेग्माइट एवं कंदरा स्तंभ
स्थलाकृतियों का निर्माण होता है?
(a) हिमनद (b) पवन
(c) नदी (d) भूमिगत जल :
15. चूने के पाषाणीय लटकते स्तंभ को क्या कहते है?
(a) आश्चुताश्म (b) निश्चुताश्म (c) कन्दरा स्तंभ (d) नूनाटक
16. निम्नलिखित में से किसको 'आकाशी स्तम्भ' कहा जाता है?
(a) स्टैलेग्टाइट (b) स्टैलेग्माइट (c) कन्दरा स्तम्भ (d) नूनाटक
17. अंग्रेजी का 'गीजर' (Geyser) शब्द आइसलैण्ड के किस शब्द से निकला है?
(a) गसर (b) गेसिर (c) गासूर (d) गेसोर
18. 'गेसिर' किस द्वीप का महान गीजर है?
(a) न्यूजीलैंड (b) मेडागास्कर - (c) आइसलैंड (d) होकाइडो
19. 'चेलोस्टोन पार्क' जहाँ लगभग 100 गीजर और 4000 गर्म जल के झरने हैं,
निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) आस्ट्रेलिया
(c) आइसलैंड
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
20. निम्नलिखित में से कौन-सा गीजर भारत के बिहार प्रान्त में स्थित है?
(b) यमुनोत्री (c) मणिकर्ण (d) सीताकुण्ड
|