लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।



वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. कार्ट शब्द निम्नलिखित में से किस देश से लिया गया है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) इटली (c) फ्रांस (d) यूगोस्लाविया

2. लैपीज किस क्षेत्र से सम्बन्धित स्थलाकृति है?
(a) रेगिस्तान (b) पर्वतीय (c) मैदानी (d) कार्ट

3. चूना प्रदेश में पाये जाने वाले कीप के आकार के गर्त को क्या कहते है?
(a) विलय रंध्र (b) घोल रंघ्र (c) पोल्जे (d) पोनोर

4. कार्ट क्षेत्र में कन्दरा को विलयन छिद्र से मिलाने वाली लम्बवत या कुछ झुकी हुई नदी को क्या कहा जाता है?
(a) लैपीज (b) घोल रंघ्र (c) पोटजे (d) पोनोर

5. घोल रंध्रो (Sink holes) के विस्तृत स्वरूप को किस नाम से जाना जाता है?
(a) डोलाइन (b) युवाहा (c) जामा (d) पोलिये

6. कार्ट प्रदेशों में डोलाइन की ऊपरी सतह के ध्वस्त हो जाने एवं ऊपरी भाग के खुल जाने से निर्मित छिद्र को क्या कहा जाता है?
(a) युवाला (b) पोनोर (c) पोल्जे (d) कार्ट खिड़की

7. कार्स्ट प्रदेशों में कन्दरा की ऊपरी छत से जल के रिसकर नीचे गिरने पर उसके साथ घुले हुए पदार्थों के अधिक ताप एवं वाष्पीकरण यथा CO,गैस के मुक्त होने के कारण छत से लटकने वाले स्तम्भ को किस नाम से जाना जाता है?
(b) स्टैलेक्टाइट (c) स्टैलेग्माइट (d) कन्दरा स्तंभ

8. निम्नलिखित में कौन कार्ट स्थलाकृति के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) कैरेन (b) अंधी घाटी (c) युवाला (d) कैटल हाल

9. निम्नलिखित में कौन कार्ट स्थलाकृति नहीं है-

(a) लैपीज (b) स्टेलैक्टाइट (c) एस्कर (d) डोलाइन

10. निम्नलिखित में से कौन घुली हुई चट्टानों के निक्षेपित होने से बना है?
(a) युवाला (b) डोलाइन (c) लैपीज (d) स्टैलेग्माइट

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book