भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
21. 'ओल्ड फेथफुल' गीजर जो प्रत्येक 65 मिनट के अन्तराल पर फूटता है, किस देश
में स्थित है-
(a) न्यूजीलैंड
(b) आइसलैंड
(c) आस्ट्रेलिया
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
22. उस गर्म पानी के झरने को क्या कहते हैं जिससे गर्म पानी भापीय दबाव के
कारण धरातल पर निकलने लगता है?
(a) कुआँ (b) झरना
(c) उत्स्तुत कूप (d) गीजर
23. आर्टजियन वेल (उत्स्त्रुत कूप) अर्तवायज प्रदेश के नाम पर आधारित है। यह
प्रदेश किस देश में स्थित है-
(a) आइसलैंड (b) जर्मनी
(c) फ्रांस (d) आस्ट्रेलिया
24. ग्रेट आर्टजियन बेसिन निम्न में से कहाँ स्थित है?
(a) फ्रांस (b) आइसलैंड (c) आस्ट्रेलिया (d) अर्जेण्टीना
25. संसार का सबसे बड़ा पाताली जल का बेसिन है-
(a) उत्तर भारत के मैदान में
(b) यू.एस.ए. वृहत मैदान में (c) उत्तरी सहारा में -
(d) आस्ट्रेलिया के वृहत पेसिन में
26. विश्व में यूरेनियम का वृहत्तम भण्डार पाया जाता है :
(a) ऑस्ट्रेलिया में (b) ब्राजील में (c) कनाडा में (d) दक्षिण अफ्रीका में
[कानपुर 2018]
27. निम्नांकित में से कौन-सा अपरदनात्मक साधन चूना-पत्थर क्षेत्रों पर
सक्रिय रहा करता है ?
(a) पवन (b) हिमनद (c) भूमिगत जल (d) उपर्युक्त सभी
कानपुर 2019]
28. गेसर क्या है ?
(a) गर्म जल स्रोत (b) समय-समय पर गर्म जल व वाष्प का स्रोत (c) धुंआरे
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(कानपुर 2019]
29. निम्नांकित में से कौन-सा सुमेलित है ?
(a) लैपीज - भूमिगत जल
(b) जलप्रपात - हिमनद
(c) सर्क- पवन
(d) गासी - नदी
[कानपुर 2019]
30. “लैपीज' एक स्थलाकृति है :
(a) नदीय भूदृश्य की
(b) वायु भूदृश्य की
(c) हिमनदीय भूदृश्य की
(d) कार्ट भूदृश्य की [कानपुर 2018]
|