भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
21. भेड़ पीठ शैल का रॉशमतोने का निर्माण निम्न में से किस प्रक्रम द्वारा
किया जाता है?
(a) नदी
(b) भूमिगत जल
(c) हिमनद (d) पवन
22. भेड़ पीठ शैल या रॉशमुटोने का निर्माण हिमानी की किस क्रिया द्वारा होता
है?
(a) अपरदन (b) परिवहन (c) निक्षेपण (d) इनमें से कोई नहीं
23. U-आकार घाटी कहाँ पायी जाती है?
(a) हिमानी क्षेत्र में (b) परिपक्व नदी में (c) जल क्षेत्र में (d)
चूना-पत्थर क्षेत्र में
24. हिमोढ़ किसके द्वारा निक्षेपित किये जाते हैं?
(a) बहता पानी (b) पवन
(c) जल तरंग क्रिया (d) हिमनद
25. हिमखण्ड ग्लेशियर के पिण्ड होते हैं जिनका भाग-
(a) समुद्र तल से ऊपर होता है
(b) समुद्र तल से नीचे होता है
(c) समुद्र तल के बराबर होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
26. लटकती घाटी कहाँ पाई जाती है?
(a) नदी घाटी क्षेत्र में
(b) कार्ट क्षेत्र में
(c) मरुस्थलीय क्षेत्र में
(d) हिमानी क्षेत्र में
27. ड्रमलिन (Drumkin) के बारे में क्या सत्य है?
(a) कार्ट प्रदेश में मिलने वाला गर्त
(b) हिमानी क्षेत्रों की उलटी नाव के आकार की स्थलाकृति
(c) पवन द्वारा निर्मित निक्षेपजन्य स्थलाकृति
(d) सागरीय स्थलाकृति
28. एरीत है-
(a) चुना प्रदेश में पातालीय स्तम्भ
(b) हिमानी प्रदेश में कंघीनुमा तेज किनारे वाली नग्न चट्टानों की दीवार
(c) सोई हुई भेड़ की तरह चट्टान
(d) हिमनद के साथ चलने वाले शिलाखण्ड
29. हिमनदों द्वारा जमा किये गए अवसाद जब गोलाकार पहाड़ियों का रुप धारण कर
लेते हैं तब उसे कहा जाता है-
(a) वलित पर्वत (b) ड्रमलिन (c) ब्यूट (d) भ्रंशोत्थ पर्वत
30. पिंगो स्थलाकृति निम्न में से किस क्षेत्र में पायी जाती है?
(a) मरुस्थलीय (b) समुद्र तटीय . (c) परि हिमानी (d) अगाधसागरीय
31. कौन-सी स्थलाकृति हिमनद अपरदन द्वारा बनती है ?
(a) ड्रमलिन
(b) हिमोढ़
(c) एस्कर
(d) भेड़पीठ शैल
[कानपुर 2019]
32. निम्नांकित में से कौन भौम्याकृति हिमनद के कार्यों से सम्बन्धित है ?
(a) लेपीज (b) इस्कर (c) ऊर्मिकायें (d) इन्सलबर्ग
कानपुर 2018]
|