भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
11. स्विट्जरलैंड में आल्पस का मैटरहॉर्न एवं भारत में हिमालय का शिवलिंग
किसका उदाहरण है?
(a) गिरिशृंग (b)अरीट
(c) हिमगहर (d) इनमें से कोई नहीं।
12. हिमानी जलोढ़ निक्षेप (Glacio Fluvial Deposits) के द्वारा सांप की तरह
टेढ़ी-मेढ़ी एक स्थलाकृति का निर्माण होता है, जिसे कहा जाता है?
(a) एस्कर (b) केम
(c) केटिल
(d) हमक
13. भारत में अधिनूतन हिमयुग के प्रमाण किस क्षेत्र में मिलते हैं?
(a) हिमालयः (b) दक्षिण भारत (c) पश्चिम भारत (d) इनमें से कोई नहीं
14. निम्नांकित में से कौन-सी स्थलाकृति 'अंडों की टोकरी' के समान प्रतीत
होती है?
(a) ड्रमलिन (b) एस्कर (c) केम (d) केटिल
15. निम्नलिखित में से कौन-सा हिमालय का प्रसिद्ध हिमनद नहीं है?
(a) गंगोत्री (b) मिलाम (c) जीमू (d) सियाचिन
16. हिमावरण या हिम चादर से ऊपर निकली पर्वत चोटियों को क्या कहा जाता है?
(a) नाटक (b)हिमशिला (c) केम (d) ऐस्कर
17. किस काल हिमनद की गति सर्वाधिक होती है?
(a) ग्रीष्मकाल
(b) शीतकाल (c) ग्रीष्म व शीत काल दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
18. हिमनदों के मार्ग में असमान ढाल वाली शिलाओं को क्या कहते हैं?
(a) भेड़ पीढ शैल (b) सर्क
(c) केम (d) केटिल
19. झीलों की अधिक संख्या के कारण गिनलैण्ड को किस नाम से जाना जाता है?
(a) झीलों की वाटिका (b) झीलों का देश (c) झीलों की नगरी (d) इनमें से कोई
नहीं
20. संरक्षण संकल्पना निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) अपरदनात्मक कार्य (b) निक्षेपात्मक कार्य (c) परिवहन कार्य (d) इनमें से
कोई नहीं
|