लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. निम्नलिखित में से कौन हिमानी द्वारा निर्मित अपरदानात्मक स्थलाकृति है? (a) हिमगहर (b) हिमसोपान (c) फियॉर्ड (d) उपरोक्त सभी।

2. मुख्य हिमानी एवं सहायक हिमानी के मिलन स्थल पर निर्मित होने वाली स्थलाकृति है- (a) लटकती घाटी (b)हिमगहर (c) U-आकार घाटी (d) हिमदरार
3. निम्नलिखित में से कौन हिमानी कार्य का भाग है?
(a) अपरदन (Erosion)
(b) परिवहन (Transporation)
(c) निक्षेपण (Deposition)
(d) उपरोक्त सभी निम्नलिखित में से कौन हिमानी द्वारा निर्मित निक्षेपात्मक स्थलाकृति है?

(a) ड्रमलिन (b) एस्कर (c) केम (d) उपरोक्त सभी

5. हिम रेखा की ऊंचाई सामान्यतः विषवुत रेखा से ध्रुवों की ओर होती जाती है-

(a) कम
(b) अधिक
(c) न कम न अधिक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

6. वर्तमान में स्थलमंडल का लगभग कितने प्रतिशत भाग हिम आच्छादित है? (a) 10 प्रतिशत (b) 20 प्रतिशत (c) 30 प्रतिशत (d) 40 प्रतिशत

7. स्थलखंड में पाई जाने वाली गतिशील हिमराशि को क्या कहा जाता है?
(a) हिमसोपान (b)हिमगहर (c) हिमनद (d) हिमदरार

8. उच्च अक्षांशों में हिमानी द्वारा निर्मित जलमग्न घाटियों को क्या कहा जाता है?
(a) फियॉर्ड (b) मेष शिला (c) पेटरनासटर (d) इनमें से कोई नहीं

9. हिमयुग के प्रादुर्भाव के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) सूर्य कलंकों (sun sports) की संख्या का घटना-बढ़ना। (b) ध्रुवों का स्थानांतरण न होना।
(c) महाद्वीपीय विस्थापन (d) वायुमंडल में कार्बन एवं ओजोन गैसों की मात्रा में कमी

10. हिमनद की अपरदन क्रिया के फलस्वरूप आराम कुर्सी के आकार की एक स्थलाकृति का विकास होता है-

(a) हिमगर (b)हिमसोपान (c) अरीत (d) गिरिशृंग

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book