भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
31. सीफ का निर्माण किससे होता है?
(a) पवन (b) नदी
(c) हिमनद (d) भूमिगत जल
32. रेगिस्तानी क्षेत्रों में पर्वतों से घिरी बेसिन जिसमें चारों ओर से
छोटी-छोटी नदियाँ गिरती हैं, निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?
(a) प्लाया (b) बजाड़ा (c) बालसन (d) हम्मादा
33. अफ्रीका के सहारा क्षेत्र में 'धूल-दानव' (Dust devil) के नाम से निम्न
में से कौन जाना जाता है?
(a) बालुका स्तूप का खिसकाव
(b) धूलयुक्त तीव्र हवा (c) आसमान से होने वाली धूल भरी वर्षा
(d) सायं काल चलने वाली तीव्र आंधियाँ
34. बॉलसन सम्बन्धित है :
(a) हिमानीकृत स्थलाकृति से
(b) कार्ट स्थलाकृति से (c) शुष्क स्थलाकृति से
(d) बहते हुए जल से उत्पन्न स्थलाकृति से
[कानपुर 2018]
35. कौन-सा अपरदनात्मक साधन यारडंग स्थलाकृति बनाता है ?
(a) हवा (b) नदी (c) हिमनद (d) भूमिगत जल
[कानपुर 2019]
36. कौन-सा अपरदनात्मक साधन शुष्क क्षेत्रों में कार्य करता है ?
(a) हिमनद (b) नदी
(c) समुद्री जल (d) हवा
[कानपुर 2019]
37. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) डोलाइन - भूमिगत जल
(b) यारडंग - हिमानी (c) तटबंध - नदी
(d) ज्यूगेन - पवन [कानपुर 2018]
38. अपरदन के किस कारक द्वारा ज्यूगेन का निर्माण होता है?
(a) नदी (b) पवन
(c) हिमनद
(d) भूमिगत जल
|