भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
21. पवन के अपरदनात्मक कार्यों के परिणामस्वरूप तीन फलक या पावौं वाले कठोर
शैलों के टुकड़ों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) ज्यूगेन (b) ड्राइकाण्टर (c) यारडांग (d) इन्सेलबर्ग
22. रेगिस्तानी भागों में बरखानों की दो समानान्तर श्रेणियों के मध्य रेत
मुक्त गलियारा, जिससे होकर कारवां मार्ग आगे बढ़ते हैं, निम्न में से क्या
कहलाता है? (a) हमादा
(b) बजादा
(c) रेग
(d) गासी
23. लोयस जमाव के अति वृहत क्षेत्र मिलते हैं?
(a) उत्तरी चीन में
(b) पश्चिमी आस्ट्रेलिया में
(c) उत्तरी अफ्रीका में
(d) पेटागोनिया में
24. मरुस्थलीय क्षेत्रों से पवन द्वारा उड़ायी गयी रेत की बड़ी मात्रा के
निक्षेपण से निर्मित स्थलरूप को क्या कहा जाता है जिसका नामकरण फ्रांस के
अलसस प्रान्त में स्थित एक ग्राम के नाम पर किया गया?
(a) प्लाया (b) सैलिनास (c) बजाडा (d) लोयस
25. मरुस्थलीय भागों में असामयिक वर्षा से बनी अल्प-कालिक झीलों के सूख जाने
पर सिल्ट एवं नमक के निक्षेपण से बनी समतल स्थलाकृति को क्या कहा जाता है?
(a) बालसन (b) पेडीमेण्ट (c) उत्खात स्थलाकृति (d) प्लाया
26. लोएस का निर्माण होता है-
(a) पवन से (b) नदियों से (c) हिमनद से (d) भूमिगत जल से
27. चन्द्राकार बालू के टीलों को कहते हैं-
(a) वरखान (b) ज्यूगेन
(c) यारडांग (d) तटबंध
28. अपरदन के किस कारक द्वारा बरखान का निर्माण होता है?
(a) नदी (b) पवन
(c) हिमनद (d) भूमिगत जल
29. गारा (Gara) स्थलाकृति कहाँ मिलती है-
(a) मरुस्थलों में (b) डेल्टाई में (c) हिमाच्छादित प्रदेश में (d) यूरोप में
30. गारा या छत्रक शिला का निर्माण किस दूत (कारक) द्वारा होता है?
(a) नदी
(b) हिमनद
(c) पवन
(d) भूमिगत जल
|