भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
51. पवन अपरदित मैदान में यत्र-तत्र पाये जाने वाले प्रतिरोधी चट्टानों के
अवशेष टीलों को क्या कहा जाता है?
(a) मोनेडनॉक (b) इन्सेलबर्ग (c) हयूमस (d) इनमें से कोई नहीं
52. सम्प्राय मैदान का निर्माण किस क्रिया द्वारा होता है? (a) हिम (b) पवन
(c) नदी
(d) कार्ट
53. कार्ट मैदानों में यत्र-तत्र स्थित अवशिष्ट टीलों को क्या कहा जाता है?
(a) मोनोडनॉक (b) इन्सेलबर्ग (c) ह्यूमस (d) इनमें से कोई नहीं
54. नदी अपरदित मैदान अथवा सम्प्राय मैदान (peneplain) में यत्र-तत्र पाये
जाने वाले प्रतिरोधी चट्टानों के अवशेष को कहा जाता है
(a) मोनेडनॉक (b) इन्सेलबर्ग (c) ह्यूमस (d) इनमें से कोई नहीं
55. पेडीप्लेन का निर्माण किस क्रिया द्वारा होता है? (a) हिम (b) पवन
(c) नदी
56. निम्नलिखित में से कौन एक रूपान्तरित चट्टान नहीं है ? (a) संगमरमर (b)
स्लेट (c) क्वार्ट्साइट (d) बलुआ पत्थर
[कानपुर 2018]
57. निम्नांकित में से कौन आग्नेय चट्टान है ? (a) चीका (b) चूना-पत्थर (c)
बेसाल्ट (d) डोलोमाइट
[कानपुर 2018]
58. निम्नलिखित चट्टनों में से कौन-सी चट्टान उद्भव के आधार पर अन्य तीन से
भिन्न है ? (a) चूना-पत्थर (b) बलुआ पत्थर (c) शैल
(d) संगमरमर
[कानपुर 2018]
59. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित शैल का रूप नहीं है ? (a) संगमरमर (b)
ग्रेफाइट (c) शिस्ट (d) बेसाल्ट
[कानपुर 2018
60. निम्नांकित में से पर्तदार चट्टान कौन-सी है ?
(d) कार्ट
(a) ग्रेनाइट (b) बेसाल्ट (c) काँग्लोमरेट (d) सिल
[कानपुर 2019]
61. अवसादी शैलों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) ये वे शैलें हैं, जिनकी संरचना ताप तथा दाब पर निर्भर करती हैं (b) ये
शैलें अक्रिस्टलीय हैं (c) ये शैलें स्तरों में निक्षेपित हैं
(d) ये शैलें जल में नहीं निर्मित हो सकती है
62. निम्नांकित में से कौन-सा अवसादी शैलों का उदाहरण नहीं है ?
(a) शेल (b) चूना-पत्थर (c) कोयला (d) गैब्रो
कानपुर 2018]
|