भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
41. निम्नलिखित में से कौन सी चट्टान सबसे अधिक शक्ति का स्रोत होती है?
(a) अवसादी (b) अरुपान्तरित (c) ज्वालामुखी (d) आग्नेय
(b) पहाड़ का सम्यता का पालना' कहा जा (d) 90%
42. निम्नलिखित में कौन रुपान्तरित चट्टान नहीं है?
(a) स्लेट (b) स्फटिक (c) संगमरमर (d) ग्रेनाइट
43. निम्नलिखित में से किस देश में लोएस के मैदान नहीं पाये जाते हैं?
(a) न्यूजीलैंड (b) यूक्रेन। (c) अर्जेण्टीना (d) कम्बोडिया
44. निम्नलिखित में कौन कायान्तरित शैल है? (a) संगमरमर (b) ग्रेनाइट
(c) चूनाश्म (d) कोयला
45. स्थलमण्डल के कुल कितने प्रतिशत भू-भाग पर मैदान का विस्तार पाया जाता
है(a) 26% (b)33%
(c) 41% (d)51%
46. मैदान की गणना किस श्रेणी के स्थलरुपों में की जाती है
(a) प्रथम श्रेणी (b) द्वितीय श्रेणी (c) तृतीय श्रेणी (d) चतुर्थ श्रेणी
47. विश्व में उत्पन्न होने वाली फसलों तथा खाद्य वस्तुओं का लगभग कितना
प्रतिशत भाग मैदानों में उपजाया जाता है?
(a) 65% (b)70% (c) 85% (d)95%
48. विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत हिस्सा मैदानों में निवास करता
है? (a) 50% (b)65%
(c) 71%
49. निम्मलिखित में से किस स्थलरूप को 'सम्यता का पालना' कहा जाता है? (a)
पर्वत (b) पहाड़ (c) पठार (d) मैदान
50. उत्तरी पश्चिमी चीन का लोएस मैदान किस प्रकार के जमाव से बना है? (a)
लावा के जमाव से
(b) रेल व धूलकणों के जमाव से (c) कांप मिट्टी के जमाव से
(d) इनमें से कोई नहीं
|