भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
11. निम्नलिखित में से किसे प्राथमिक चट्टानों की श्रेणी में रखा गया है?
(a) आग्नेय चट्टानें (b) अवसादी चट्टानें (c) रुपान्तरित चट्टाने (d)
अन्तर्भेदी चट्टानें
12. आग्नेय शेल कहलाती है
(a) कठोर शैल (b) मौलिक शैल (c) गौण शैल (d) इनमें से कोई नहीं
13. निर्माण की दृष्टि से निम्न में से कौन सी चट्टान सर्वाधिक प्राचीन है?
(a) आग्नेय (b) कायान्तरित (c) अवसादी (d) अधिवितलीय
14. आग्नेय चट्टाने बनती है(a) गर्भ लावा के ठंडे होने से
(b) पर्वतों के गिरने से (c) भूकम्प से
(d) इनमें से कोई नहीं
15. मोह स्केल से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है? (a) आकाशीय
पिण्डों की दूरियाँ
(b) बहते हुए जल की गति (c) वायुयानों एवं जलयानों की गति (d) चट्टानों की
कठोरता
16. ग्रेनाइट की गणना किस प्रकार की चट्टानों में की जाती है? (a) आग्नेय
(b) अवसादी (c) कायांतरित
(d) अधिवितलीय या प्लूटोनिक 17.
आग्नेय चट्टान के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) आग्नेय चट्टानों में परतों का पूर्णतः अभाव पाया जाता है (b) इन चट्टानों
में वे (crystals) पाये जाते है। (c) इन चट्टानो में जीवावशेष (Fossils) का
अभाव पाया जाता है।
(d) इन चट्टानों में जोड़ (Joints) नहीं पाये जाते हैं।
18. जो शैल शेष अन्य से भिन्न है(a) क्वार्टजाइट (b)नीस
(d)संगमरमर
19. भूगर्भ में विशाल आकार की गुम्बदाकार आग्नेय चट्टान को निम्न में से किस
नाम से जाना जाता है?
(a) वैथोलिथ (b) लैकोलिथ (c) कैकोलिथ (d) लोपोलिथ
20. जानवरों, वनस्पतियों एवं सूक्ष्म जीवों के अवशेष किस प्रकार की
चट्टानों में पाये जाते है?
(a) आगनेय चट्टान
(b) अवसादी चट्टान
(c) कायान्तरित चट्टान
(d) अधिवितलीय चट्टान
|