भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार
विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. रूपान्तरित चट्टानों की उत्पत्ति निम्नांकित में से किन चट्टानों से होती
है?
(a) आग्नेय
(b) तलछटी
(c) आग्नेय तथा तलछटी दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं आग्नेय चट्टानों के लिए निम्नलिखित में कौन-सा
कथन सत्य है?
(a) उनमें पुराजीवाश्म बहुत कम होते हैं
(b) वे जल के लिए सरध्र होती है
(c) वे क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती हैं।
(d) इन चट्टानों में सिलिका नहीं होता है।
3. अवसादी शैलों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) ये वे शैले हैं जिनकी संरचना ताप तथा दाब पर निर्भर करती हैं।
(b) ये शैलें क्रिस्टलीय हैं।
(c) ये शैले स्तरों में निक्षेपित हैं
(d) ये शैलें जल में निर्मित नहीं हो सकती हैं।
4. बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है, क्योंकि वह-
(a) मरुस्थल में बनती है।
(b) गरमी से बनती है
(c) पानी के नीचे बनती है
(d) पहाड़ के ऊपर बनती है।
(a) परतदार चट्टानों के जीवाश्म होते हैं। में पाई जाती हैं।
14. a, b, c और
5. निम्न में से कौन-सा रुपान्तरित चट्टानों का उदाहरण नहीं है? (a) संगमरमर
(b) क्वार्टजाइट (c) स्लेट (d)
6. ग्रेनाइट परतदार चट्टानों के विषय में दिये गये निम्नलिखित कथनों पर विचार
कीजिए(a) परतदार चट्टानें पृथ्वी की सतह पर जलीय तंत्र द्वारा निर्मित होती
है। (b) परतदार चट्टानों के निर्माण में पूर्व-विद्यमान चट्टानों का क्षरण
सम्मिलित होता है। (c) परतदार चट्टानों में जीवाश्म होते हैं। (d) परतदार
चट्टानें विशिष्ट रुप से परतों में पाई जाती हैं।
1. a और b 2. a और d 3. b,c और d 4. a, b, c और d
7 सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहाँ पाया जाता है? (a) मकराना (b) जबलपुर (c)
जैसलमेर (d)
8. सिंहभूम संगमरमर क्या है? (a) अवसादी चट्टान (b) तलछटीय चट्टान (c)
कायान्तरित चट्टान (d)
9. आग्नेय चट्टान संगमरमर निम्नांकित में से है(a) पुनर्रवीकृत चूना पत्थर
(b) एक आग्नेय शैल (c) बलुआ पत्थर (d) कार्बनिक पदार्थ से अकार्बनिक पदार्थ
में परिवर्तित होने से निर्मित
10. पृथ्वी के द्रव पदार्थों के घनीभूत हो जाने से बनी चट्टानों को कहते हैं
(a) आग्नेय शैल (b) अवसादी शैल (c) रुपान्तरित शैल (d) इनमें से कोई नहीं
|