भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
21. धरातल के सर्वाधिक भाग पर निम्नलिखित में से किस चट्टान का विस्तार पाया
जाता है?
(a) आग्नेय
(b) अवसादी
(c) कायान्तरित
(d) इनमें से कोई नहीं
22. भू-पृष्ठ का कितना प्रतिशत भाग अवसादी शैलों से ढका है-
(a) 75% (b)85%
(c) 95%
(d) इनमें से कोई नहीं
23. भू-पृष्ठ की बनावट में अवसादी शैलों का योगदान है-
(a) 5% (b)10% (c) 15%
(d)20%
24. निम्नलिखित में से कौन-सी चट्टान जैविक चट्टानों के अन्तर्गत आती है?
(a) क्वार्टज़ाइट (b) कोयला (c) संगमरमर (d) ग्रेनाइट
25. कोयला किस चट्टान में पाया जाता है?
(a) परिवर्तित चट्टान (b)अजैव चट्टान (c) परतदार चट्टान (d)आग्नेय चट्टान
26. पेट्रोलियम (खनिज तेल) किन चट्टानों में पाया जाता है?
(a) आग्नेय चट्टान (b) प्राचीन संस्तरित (c) नवीन संस्तरित (d) परिवर्तित
27. निम्नलिखित में से कौन परतदार चट्टान नहीं है?
(a) जिप्सम (b) डोलोमाइट (c) कांग्लोमरेट (d) स्लेट
28. निम्नलिखित में से कौन विलग प्रहार की चट्टान है?
(a) बलुआ पत्थर (b) चूना पत्थर (c) संगमरमर (d) कांग्लोमेरेट
29. पृथ्वी के आंतरिक भाग में किस चट्टान का निर्माण अधिक ऊष्मा और दबाव से
हुआ है?
(a) आग्नेय चट्टान
(b) अवसादी चट्टान (c) कायान्तरित चट्टान
(d) ज्वालामुखी चट्टान
30. बलुआ पत्थर परिवर्तित होता है-
(a) नीस में (b)सिस्ट में (c) क्वार्टजाइट में (d) ग्रेनाइट में
|