लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


31. बुद्धिमान मानव का निकटतम पूर्वज किस आदि मानव को माना जाता है?

(a) अंगोलो को
(b) रामापिथेकस को
(c) क्रो-मैगनान को
(d) सभी को

32. पृथ्वी के तल पर आदि मानव का प्रादुर्भाव हुआ माना जाता है?
(a) 30 करोड़ वर्ष पूर्व
(b) 20 करोड़ वर्ष पूर्व
(c) 20 लाख वर्ष पूर्व
(d) 10 हजार वर्ष पूर्व

33. डायनासोर थे-

(a) सीनोजोइक सरीसृप
(b) मीसोजोइक पक्षी
(c) पैलीयोजोइक एम्फीबिया
(d) मीसोजोइक सरीसृप

34. भूगर्भिक समय सारणी का नवीनतम शक कौन-सा है ?

(a) प्लीस्टोसीन
(b) आधुनिक युग
(c) मायोसीन
(d) इयोसीन
[कानपुर 2019]

35. डायनासोर का काल आज से कितने वर्ष पहले था?
(a) पाँच करोड़ वर्ष पूर्व
(b) अट्ठारह करोड़ वर्ष पूर्व
(c) चालीस करोड़ वर्ष
(d) अस्सी करोड़ वर्ष पूर्व

36. पर्वत निर्माणकारी हलचलों में सबसे पुरानी है?
(a) हर्मीनियन
(b) अल्पाइन
(c) कैलोडोनियन
(d) प्री कैम्ब्रियन

37. एटलस पर्वत किस युग की पर्वत निर्माणकारी घटना से सम्बन्धित है?
(a) प्री-कैम्ब्रियन
(b) हर्मीनियन
(c) टरशियरी
(d) उक्त में कोई नहीं

38. मानव जाति का विकास क्रम है?
(a) मानव-उभयचर-सरीसृप—मछली
(b) मछली—सरीसृप..-उभयचर-मानव
(c) सरीसृप—मछली-उभयचर-मानव
(d) मछली-उभयचर–सरीसृप—मानव

39. कौन-सा महाकल्प डायनोसोरों का सुनहरा काल था?
(a) मध्य जीवी महाकल्प
(b) सीनोजोइक महाकल्प
(c) नियोजोईफ महाकल्प
(d) पेलियोजोइक महाकल्प

40. किस कल्प या शक में उभयचरों का उदय हुआ?
(a) सिल्यूरियन शक
(b) डिबोनियन शक
(c) पार्मियन शक
(d) कैम्बियन शक

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book