भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
41. अण्डा देने वाले निम्न कोटि के स्तनियों को कौन-सी संज्ञा दी गई हैं?
(a) ट्रिथीरिया
(b) प्रोटीथीरिया
(c) क्रिटीथीरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
42. जैव विकास के क्रम में सरीसृप से उड़ने वाले प्रथम पक्षी
आर्कियोप्टेरिक्स का विकास किस काल में हुआ था?
(a) जुरैसिक शक में
(b) डिबोनियन शक में
(c) पार्मियन शक में
(d) कैम्ब्रियन शक में
43. मेटाथीरिया अर्थात् कंगारू जैसे जीव का विकास हुआ था-
(a) डिबोनियन शक में
(b) कैम्ब्रियन शक में
(c) जुरैसिक शक में
(d) पार्मियन शक में
44. भारत के दक्कन पठारी भाग पर ज्वालामुखी क्रिया के फलस्वरूप लावा का जमाव
किस काल में हुआ था?
(a) कैम्ब्रियन शक में
(b) डिबोनियन शक में
(c) पार्मियन शक में
(d) क्रिटेशियस शक में
45. अल्पाइन पर्वतीकरण हलचल के फलस्वरूप किन-किन पर्वत श्रेणियों का विकास
हुआ?
(a) रॉकी, एण्डीज एवं हिमालय
(b) नवीन मोड़दार पर्वतों
(c) केवल हिमालय पर्वत
(d) (a) और (b) दोनों
46. स्तनियों के लक्षण सर्वप्रथम किसमें प्रकट हुए थे?
(a) पोथिको सॉरस में
(b) डायनासोर में
(c) (a) और (b) दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
47. प्राथमिक युग की संज्ञी किस महाकल्प को दी जाती है?
(a) आर्कियोजोइक महाकल्प को
(b) प्रीटोरोजोइक महाकल्प को
(c) पेलियोजोइक महाकल्प को
(d) मीसोजोइक महाकल्प को
48. प्राथमिक युग की अवधि थी?
(a) 34.2 करोड़ वर्ष
(b) 18.3 करोड़ वर्ष
(c) 1.91 अरब वर्ष
(d) 1.5 अरब वर्ष
49. किस काल खण्ड में समुद्र से जीवों का पदार्पण स्थल पर हुआ?
(a) प्रीटोरोजोइक शक में
(b) पेलियोजोइक शक में
(c) सीनोजोइक शक में
(d) नियोजोइक शक में
50. वर्तमान में कौन सा महाकल्प जारी है?
(a) नियोजोइक महाकल्प
(b) सीनोजोइक
(c) पेलियोजोइक
(d) प्रोटीरोजोइक महाकल्प
|