लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


21. सर्वाधिक प्राचीन जीवाश्म की प्राप्ति किस युग के चट्टानों द्वारा हुई है?

(a) कैम्ब्रियन शक की अवसादी चट्टानों से
(b) पार्मियन शक की चट्टानों से
(c) सिल्यूरियन शक के चट्टानों से
(d) डिबोनिया शक के चट्टानों से

22. विंध्याचल पर्वत की उत्पत्ति किस काल में हुई थी?
(a) पार्मियन शक
(b) सिल्यूरियन शक
(c) डिबोनियन शक
(d) कैम्ब्रियन शक

23. भूपटल के निर्माण काल की संज्ञा किस महाकल्प को प्रदान की गई?
(a) अजीवी महाकल्प
(b) पेलियोजोइक महाकल्प
(c) सीनोजोइक महाकल्प
(d) नियोजोइक महाकल्प

24. आर्कियोजोइक तथा प्रोटीरोजोइक महाकल्प को सम्मिलित रूप से कौन सा महाकल्प कहा जाता है?
(a) पेलियोजोइक महाकल्प
(b) नियोजोइक महाकल्प
(c) प्री-कैम्ब्रियन महाकल्प
(d) सीनोजोइक महाकल्प

25. मानव की उत्पत्ति किस काल में हुई थी?
(a) प्लायोसी नशक में
(b) कैम्बियन शक में
(c) सिल्यूरियन शक में
(d) डिबोनियन शक में

26. वृहद, लघु एवं शिवालिक हिमालय का निर्माण कब हुआ था?
(i) इओसिन शक में
(ii) ओलिगोसीन शक में
(iii) मायोसीन शक में
(iv) प्लायोसीन शक में
कूट (a) (i) और (ii)
(b) (i), (ii), (iii) (c) केवल (iv)
(d) (i), (ii), (iii) और (iv)

27. निम्नलिखित भूगर्भिक युगों का सही कालानुक्रम है?

(a) प्लीस्टोसीन, प्लायोसीन, होलोसीन, मायोसीन
(b) मायोसीन, प्लीस्टोसीन, होलोसीन, प्लायोसीन
(c) मायोसीन, प्लायोसीन, प्लीस्टोसीन, होलोसीन
(d) प्लायोसीन, प्लीस्टोसीन, होलोसीन

28. गोण्डवाना भू-भाग के टूटने का क्रम प्रारम्भ हुआ था-

(a) पर्मियन युग में (b) जूरैसिक युग में (c) क्रिरेशन युग में (d) ट्रियैसिक युग में
29. मानव की उत्पत्ति सर्वप्रथम किस महाद्वीप में हुई थी?

(a) ऑट्रेलिया (b) अफ्रीका में (c) अमेरिका (d) एशिया में

30. शिवालिक पर्वतमाला में किस आदिमानव का जीवाश्म प्राप्त हुआ?
(a) रामापिथेकस का
(b) अंगोलो का
(c) क्रो-मैगनान का
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book