लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


11. निम्नलिखित संकल्पनाओं में से कौन प्लेट विवर्तन सिद्धान्त के आधार है? सही उत्तर के चयन हेतु दिये गये कूट का उपयोग कीजिए-

(1) महाद्वीपीय प्रवाह (2) भूसंतुलन (3) पुरा चुम्बकीयता (4) ध्रुव संचरण कूट-
(a) (1) एवं (2) (b) (2) एवं (3) (c) (1) एवं (3) (d) (3) एवं (4)

12. निम्नलिखित में से कौन लघु (Minor) प्लेट नहीं है?
(a) नजका (b) फिलिपीन (c) अरब (d) अंटार्कटिक

13. हिमालय पर्वतों के साथ भारतीय प्लेट की सीमा किस तरह की प्लेट सीमा है? (a) महासागरीय-महाद्वीपीय अभिसरण
(b) अपसारी सीमा (c) रूपांतर सीमा
(d) महाद्वीपीय महाद्वीपीय अभिसरण

14. अभिसरण सीमा (Convergent boundaries) के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन-सा कथन असत्य है-

(a) महासागरीय व महाद्वीपीय प्लेट के बीच निर्धारित होता है।
(b) दो महासागरीय प्लेट के बीच निर्धारित होता है।
(c) दो महाद्वीपीय प्लेटों के बीच निर्धारित होता है।
(d) तीन महाद्वीपीय प्लेटों के बीच निर्धारित होता है।

15. निम्नलिखित में से कौन मुख्य प्लेट का हिस्सा नहीं है?
(a) फिलिपीन प्लेट
(b) अंटार्कटिक प्लेट
(c) उत्तर अमेरिकी प्लेट
(d) इंडो-आस्ट्रेलियन, न्यूजीलैण्ड प्लेट

16. भारतीय उप-महाद्वीप का उत्तर-पश्चिम प्रदेश भूकम्प ग्रहणशील है, जिसका कारण है-
(a) प्लेट टेक्टॉनिक क्रिया
(b) ज्वालामुखी क्रिया
(c) मूंगे बनने की क्रिया
(d) उपर्युक्त सभी

17. विनाशकारी भूकंप किस प्लेट सीमांत में आया करता है?
(a) अपसारी प्लेट सीमांत में
(b) निष्क्रिय प्लेट सीमांत में
(c) अभिसारी प्लेट सीमांत में
(d) वर्णित तीनों में

18. प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त किसकी व्यख्या में सहायक नहीं है?

(a) महासागरीय बेसिनों का वर्तमान वितरण
(b) भूकंपों और ज्वालामुखी का विश्व वितरण
(c) महाद्वीपीय विस्थापन
(d) भूमंडलीय तापन

19. महासागरीय भागों में प्लेटों की मोटाई महाद्वीपीय भागों निम्नांकित में से है? (a) कम
(b) अधिक
(c) कम तथा अधिक दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

20. निम्नलिखित में से किसका घनत्व अधिक होता है?
(a) महासागरीय प्लेटों का
(b) महाद्वीपीय प्लेटों का
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book