लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


22. प्लेट सीमान्त के सन्दर्भ में निम्नांकित में से किसकी व्याख्या नहीं की जाती -

(a) रचनात्मक प्लेट सीमांत
(b) विनाशकारी प्लेट सीमांत
(c) संरक्षक प्लेट सीमांत
(d) इंडो-आस्ट्रेलियन-न्यूजीलैण्ड प्लेटो सीमांत

23. प्लेटों के अभिसरण हेतु निम्नांकित में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) जहाँ एक प्लेट महासागरीय एवं दूसरी प्लेट महाद्वीपीय हों।
(b) जहाँ दोनों ही महाद्वीपीय हों
(c) जहाँ दोनों प्लेट महाद्वीपीय हों
(d) जहाँ एक प्लेट महाद्वीपीय तथा दूसरा प्लेट महासागरीय हो

24. मैक्केन्जी, पारकर और मोरगन ने स्वतन्त्र रूप से उपलब्ध विचारों को समन्वित कर अवधारणा प्रस्तुत की, जिसे कहा गया-

(a) प्लेट विवर्तनिकी
(b) भूकंप
(c) ज्वालामुखी
(d) उपरोक्त सभी

25. वेगनर महोदय के अनुसार सुपर महाद्वीप (Super Contiment) कहा गया है?

(a) पैंजिया को (b) पैंथलास को (c) गोण्डवानालैंड को (d) अंगारालैंड को

26. अंटार्कटिक निम्नांकित में से किस प्लेट से घिरा है?

(a) अंटार्कटिका प्लेट
(b) 30 अमेरिकी प्लेट
(c) द0 अमेरिकी प्लेट
(d) प्रशान्त महासागरीय प्लेट

27. निम्नलिखित में से कौन-सा प्लेट एशिया महाद्वीप और प्रशान्त महासागरीय प्लेट के बीच स्थित है?

(a) फिलिपीन प्लेट (b) कैरोलिन प्लेट (c) फ्यूजी प्लेट (d) अरेबियन प्लेट

28. प्लेट विवर्तनिकी निम्नांकित में से किसके सिद्धान्त का संशोधित व विकसित रूप है?
(a) तुजो विल्सन (b) मॉर्गन (c) वेगनर (d) मैक्केन्जी

29. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन 'प्लेट' को सही रूप में परिभाषित करता है? (a) स्थलीय दृढ़ भूखण्ड
(b) स्थलीय मृद भूखण्ड
(c) स्थलीय दृढ़ व मृद भूखण्ड दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

30. निम्नांकित में से किसको शीयर सीमा कहा गया है?
(a) संरक्षी प्लेट सीमा
(b) रचनात्मक प्लेट सीमा
(c) विध्वंसक प्लेट सीमा
(d) उपरोक्त सभी

31. निम्नलिखित में से किस प्लेट सीमा के सहारे न तो प्लेट का क्षय होता है और न ही नयी क्रस्ट का निर्माण होता है?
(a) विध्वंसक प्लेट सीमा
(b) संरक्षी प्लेट सीमा
(c) रचनात्मक प्लेट सीमा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
32. प्लेट विवर्तनिकी साध्य के अनुसार कितनी मुख्य प्लेटें हैं ?

(a) 4
(b) 6
(c)7
(d) 8
कानपुर 2019]

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book