लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. निम्नांकित में से कौन प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त से सम्बन्धित नहीं है-
(a) महाद्वीपीय प्रवाह
(b) ध्रुवों का भ्रमण (c) रूपान्तर भ्रंश
(d) सागर नितल प्रसरण

2. कथन (A) : अपसारी प्लेट किनारों द्वारा सागर-नितल में प्रसरण होता है।
कारण (R) : रचनात्मक प्लेट किनारों द्वारा भ्रंश का निर्माण होता है।
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

3. 'प्लेट विवर्तनिकी' शब्द का प्रयोग निम्नांकित में से किसने किया?
(a) तुजो विल्सन (b) हेनरी हेस (c) मॉर्गन
(d) मैक्केन्जी

4. कथन (A) : मध्य-सागरीय कटक भावी महाद्वीपों का नाभिक है।

कारण (R) : मध्य सागरीय कटकों के सहारे प्लेटों में अपसारी प्रवाह पाया जाता है। कूट से सही उत्तर चुनिये-
(a) A एवं R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है।
(b) A एवं R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

5. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): प्लेट विवर्तन सिद्धान्त सागर-नितल-प्रसरण के साक्ष्य पर आधारित है।

कारण (R) : सागर-नितल-प्रसरण की संकल्पना का सर्वप्रथम प्रितपादन लि0 पिचोन द्वारा किया गया।
कूट से सही उत्तर चुनिये-
(a) A तथा R दोनों सत्य हैं तथा R,A की सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सत्य हैं तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सत्य है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

6. 'प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त' का सर्वप्रथम प्रतिपादन निम्नांकित में से किसने किया?
(a) तुजो विल्सन (b) डब्ल्यू0 जे0 मॉर्गन (c) हेनरी हेस (d) मैक्केन्जी

7. निम्नलिखित शब्दों में से किसका सम्बन्ध प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्तों से नहीं है? (a) उत्प्लावकता का बल (b) चुम्बकीय विसंगति (c) सागर नितल प्रसरण (d) प्रत्यावर्तन

8. सागर नितल का प्रसरण (Zone of sea floor Spreading) निरन्तर निम्नांकित में से किस दिशा में हुआ है?
(a) उत्तर तथा दक्षिण
(b) पूर्व तथा पश्चिम
(c) उत्तर तथा पूर्व
(d) दक्षिण तथा पश्चिम

9. निम्नलिखित में से कौन भारतीय प्लेट का भाग नहीं है?
(a) आस्ट्रेलिया (b) बोर्नियो (c) सऊदी अरब (d) श्रीलंका

10. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को कथन A तथा दूसरे को कारण R कहा गया है।

कथन (A) : नवीन वलित पर्वतों को टर्शियरी पर्वत भी कहा जाता है। कारण
(R) : इनका निर्माण मुख्यतः रचनात्मक प्लेट किनारों के सहारे हुआ है। कूट से सही उत्तर चुनिये-
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R,A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book