भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
11. सिल्यूरियन शक से संबंधित हैं-
(a) उभयचरों का युग
(b) रीढ़वाले जीवों का काल
(d) उयुक्त में से कोई नहीं
12. गोंडवाना क्रम के कोयले का निर्माण किस काल में हुआ था?
(a) कार्बोनिफेरस शक में
(b) सिल्यूरियन शक में
(c) डिवोनियन शक में
(d) पार्मियन शक में
13. संयुक्त राज्य अमेरिका के अप्लेशियन पर्वत का निर्माण कब हुआ?
(a) कार्बोनिफोरस शक में
(b) सिल्यूरियन शक में
(c) डिबोनियन शक में
(d) पार्मियन शक में
14. किस महाकल्प को सरीसृपों का युग कहा जाता है?
(a) मीसोजोइक महाकल्प को
(b) सीनोजोइक महाकल्प को
(c) नियोजोइक महाकल्प को
(d) पेलियोजोइक महाकल्प को
15. जीवित जीवाश्म की संज्ञा किस जन्तु को प्राप्त हैं?
(a) लेटिमेरिया को
(b) राइकस को
(c) साइकस को
(d) नाईटस को
16. जीवित जीवाश्म की संज्ञा किस पौधे को प्राप्त है?
(a) टाईकस को
(b) राइकस को
(c) साइकस को
(d) इनमें से कोई नहीं
17. प्लीस्टोसीन शक का प्रारम्भ कब से माना जाता है?
(a) 20 लाख वर्ष पूर्व
(b) 19 लाख वर्ष पूर्व
(c) 11 लाख वर्ष पूर्व
(d) 18 लाख वर्ष पूर्व
18. भूगर्भिक इतिहास में सबसे लम्बी अवधि वाला प्रभाग कौन-सा है?
(a) रीओन
(b) थीयोन
(c) इओन
(d) कीओन
19. किस पर्वतनिर्माणकारी हलचल के फलस्वरूप अरावली पर्वत का विकास हुआ था?
(a) चर्नियन हलचल
(b) वर्नियन हलचल
(c) सर्नियन हलचल
(d) इनमें से कोई नहीं
20. एनीलिडा तथा आर्थोपोड़ा संघ का संयोजक जन्तु कौन-सा हैं?
(a) टेरीपेटस
(b) पेरीपेटस
(c) केरीपेसट
(d) नेरीपेसट
|