भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
11. जोली द्वारा निम्नांकित में से किसके मतों का खण्डन किया गया-
(a) एयरी तथा होम्स
(b) हेफोर्ड तथा बोवी
(c) होम्स तथा बोवी
(d) प्राट तथा जोली
12. सर जार्ज एयरी के संकल्पना में निम्न में से कौन तथ्य असत्य है?
(a) 'सियाल' (Sial), सीमा (Sima) पर तैर रहा है
(b) जो भाग अधिक ऊँचा होगा उसका अधिक भाग सबस्ट्रैटम में डूबा होगा तथा जो
भाग कम ऊँचा होगा उसका कम भाग डूबा रहेगा
(c) एयरी के अनुसार क्षतिपूर्ति मण्डल होता है
(d) विभिन्न स्तम्भों का घनत्व बराबर होता है तथा उनकी गहराई में परिवर्तन
होता है-
13. निम्नांकित में किसका मत है कि 'एक ही भूस्तम्भ के ऊपरी भागों में कम
घनत्व तथा सबसे निचले भाग में अधिक घनत्व होता है।'
(a) हीस्कैनन
(b) प्राट
(c) एयरी
(d) बोवी
14: क्षतिपूर्ति तल के सहारे घनत्व निम्नांकित में होता है-
(a) सर्वाधिक (b) बराबर (c) न्यूनतम (d) अतिअल्प
15. प्राट की संकल्पना निम्नांकित में से किसकी व्याख्या नहीं करता है-
(a) प्राट के अनुसार ऊंचाई एवं घनत्व में उल्टा सम्बन्ध होता है
(b) ऊँचाई एवं घनत्व में प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है
(c) क्षतिपूर्ति तल के ऊपर घनत्व में अन्तर पाया जाता है तथा नीचे समान घनत्व
होता है
(d) घनत्व में अन्तर केवल स्थलमण्डल में होता है।
16. 'ऊंचा स्तम्भ, कम घनत्व, नीचा स्तम्भ अधिक घनत्व' (bigger the column
lesser the density, smaller the column, greater the density) उपरोक्त कथन
है-
(a) हीस्कैनन
(b) प्राट
(c) आर्थर होम्स
(d) एयरी
कानपुर 2019]
17. 'एयरी ने बताया कि विभिन्न स्तम्भों का घनत्व बराबर होता है, केवल उनकी
गहराई में अन्तर होता है जबकि प्राट में बताया कि एक समान गहराई में घनत्व
में अन्तर होता है।' उपरोक्त अन्तर किसके द्वारा किया गया है?
(a) बोवी (b) प्राट (c) एयरी (d) जोली
18. 'समतोल तल' की विचारधारा को स्पष्ट करने के लिए बोवी ने जिन वस्तुओं को
लिया था। उसे उन्होंने किस बर्तन में रखा– (a) अम्ल से भरे बर्तन में
(b) पारे से भरे बर्तन में (c) जल से भरे बर्तन में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
19. किसने कहा कि 'प्राट के विचारों में एयरी की 'जड़ बनावट' (root
formation) तथा तैराव सिद्धान्त' की झलक आती है-
(a) बोवी
(b) एयरी
(c) होम्स
(d) जोली
20. प्राट के अनुसार घनत्व में अन्तर होता है-
(a) स्थलमण्डल (b) जलमण्डल (c) वायुमण्डल (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
21. क्षतिपूर्ति संकल्पना से कौन सम्बन्धित है ?
(a) प्राट
(b) जॉली
(c) डेविस
(d) जेम्स हटन
[कानपुर 2018]
|