लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।



वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. संतुलन शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम निम्नांकित में से किसने किया?
(a) डटन महोदय (b) आर्थर होम्स (c) एयरी (d) जोली
[कानपुर 2019]

2. किसने पहली बार प्रस्तावित किया कि पर्वतों की जड़ें गहरी होती है?
(a) एयरी ने (b) प्राट ने (c) हैफोर्ड ने (d) होम्स ने

3. निम्नांकित में से किस विद्वान के संतुलन पर विचार एयरी से मेल खाते हैं-

(a) बोवी (b) हेफोर्ड (c) होम्स (d) जोली

4. भू-सन्तुलन की समस्या का सर्वप्रथम लेखा-जोखा निम्नांकित में से किसने प्रस्तुत की?
(a) प्राट (b) बोवी (c) होम्स (d) एयरी

5. "Uniform depth with varying density" किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया है?
(a) होम्स (b) प्राट (c) बोवी (d) एयरी

6. हेफोर्ड के अनुसार 'समतोल तल' धरातल से कितने किमी0 की गहराई तक विद्यमान है?
(a) 100 किमी0 (b) 200 किमी0 (c) 300 किमी0 (d) 400 किमी0

7. धरातलीय सतह के नीचे जिस तल पर ऊँचे उठे भागों तथा नीचे धंसे भागों का भार बराबर होता है, क्या कहलाता है?
(a) भूस्तम्भ (b) संतुलन तल (c) समस्थिति तल (d) क्षतिपूर्ति तल

8. जोली के अनुसार क्षतिपूर्ति मण्डल की मोटाई है-

(a) 5 मील (b) 10 मील (c) 15 मील (d) 20 मील

9. भूसंतुलन की व्यवस्था करने हेतु डटन महोदय ने निम्न में से किस पर विचार नहीं किया?

(a) भूतल के असमतल भागों के सम्बन्ध में
(b) 'क्षतिपूर्ति तल' अथवा 'सम दबाव तल' अथवा 'समतोल तल' के सम्बन्ध में
(c) पृथ्वी के धरातल परजहाँ कहीं भी संतुलन होता है, वहाँ पर बराबर धरातलीय क्षेत्र के नीचे पदार्थ का बराबर द्रव्यमान के सम्बन्ध में।
(d) उपरोक्त सभी।

10. पृथ्वी की 'क्रस्ट' अधिक घनत्व वाले अधः स्तर (Substratum) में तैर रही है। किसने कहा-
(a) सर जार्ज एयरी (b) आर्थर होम्स (c) हीस्कैनन (d) हेफोर्ड

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book