लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


31. वर्तमान में चतुष्फलकीय परिकल्पना का प्रधान समर्थक कौन है?
(a) अल्फ्रेड वेगनर (b) ग्रेगरी (c) केलविन (d) टेलर

32. प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर की ओर प्रवाहित होने से किस महासागर का निर्माण हुआ?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) हिन्द महासागर
(c) आन्ध्र महासागर
(d) अटलांटिक महासागर

33. वेगनर ने महाद्वीपों का पश्चिम दिशा की ओर प्रवाह का मुख्य कारण किस बल को बताया है?
(a) सूर्य तथा चन्द्रमा के ज्वारीय बल
(b) सूर्य तथा चन्द्रमा का आकर्षण बल
(c) गुरुत्वाकर्षण बल
(d) ज्वारीय बल

34. लार्ड केलविन द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त का क्या नाम है?
(a) चतुष्फलक सिद्धान्त
(b) वायव्य कुण्डलाकार निहारिका सिद्धान्त
(c) महाद्वीपीय प्रवाह सिद्धान्त
(d) महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त

35. टेलर के अनुसार क्रीटैसियस युग में दो स्थलखण्ड कौन-कौन से थे?
(a) अंगारालैण्ड तथा गोंडवानालैण्ड
(b) उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिणी अमेरिका
(c) उत्तरी अफ्रीका तथा दक्षिणी अफ्रीका
(d) यूरोप तथा आस्ट्रेलिया

36. भारत किसका हिस्सा है?
(a) अंगारालैण्ड
(b) गोंडवानालैण्ड
(d) लारेशिया
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

37. पैंजिया का विभाजन निम्नांकित में से किस युग में हुआ?
(a) कार्बोनिफेरस से ट्रियासिक युग तक
(b) कार्बोनिफेरस से जुरैसिक युग तक
(c) ट्रियासिक से जुरैसिक युग तक
(d) ओलिगोसीन से मायोसीन युग तक

38. महाद्वीप और महासागरों की उत्पत्ति से सम्बन्धित वेगनर द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त है?
(a) चतुष्फलक सिद्धान्त
(b) संकुचन सिद्धान्त
(c) महाद्वीपों का क्षैतिज विस्थापन
(d) महाद्वीपीय प्रवाह सिद्धान्त

39. चन्द्रमा की उत्पत्ति निम्नांकित में से किस युग में हुई?
(a) क्रीटैसियस (b) कार्बोनिफेरस (c) जुरैसिक (d) ट्रियासिक

40. 'महाद्वीपीय प्रवाह सिद्धान्त किसने दिया है ?
(a) जौली (b) डेली (c) वैगनर (d) लोथियन ग्रीन
कानपुर 2018]

41. महाद्वीपों और महासागरों की उत्पत्ति सम्बन्धी चतुष्फलक सिद्धान्त प्रस्तुत किया था :
(a) वेगनर ने
(b) लोथियन ग्रीन ने
(c) लैपवर्थ और लव ने
(d) सोलास ने
कानपुर 2018]

42. वेगनर के अनुसार कौन-सा बल महाद्वीपों को पश्चिम की ओर प्रवाहित करने के लिए उत्तरदायी है?
(a) गुरुत्वाकर्षण बल
(b) सूर्य व चन्द्रमा का ज्वारीय बल
(c) केन्द्रापसारित बल
(d) उपर्युक्त सभी [कानपुर 2019]

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book