भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
21. वेगनर के अनुसार महाद्वीपीय विस्थापना जिस दिशा में हुआ, वह है-
(a) भूमध्य रेखा व उत्तरी ध्रुव
(b) भूमध्य रेखा व पश्चिमी
(c) भूमध्य रेखा व दक्षिणी ध्रुव
(d) भूमध्य रेखा व पूर्ण
22. गोण्डवानालेण्ड के टूटने का क्रम प्रारम्भ हुआ-
(a) पर्मियन युग में
(b) रैसिक युग में
(c) क्रिटेशियस युग में
(d) ट्रियौसिक युग में
23. लेमिंग नामक छोटे-छोटे जन्तु पाये जाते हैं।
(a) स्कैण्डिनेविया के उत्तरी भाग में
(b) स्कैण्डिनेविया के दक्षिणी भाग में
(c) स्कैण्डिनेविया के पूर्वी भाग में
(d) स्कैण्डिनेविया के पश्चिमी भाग में
24. टेलर ने महाद्वीपों के प्रवाह में निम्नांकित में से किस बल को प्रभावी
माना है?
(a) ज्वारीय बल (b) तनाव बल (c) गुरुत्व बल (d) अपकेन्द्रीय बल
25. टेलर के परिकल्पना के अनुसार निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) टेलर की परिकल्पना का मुख्य उद्देश्य था टर्शियरी युग में वलित पर्वतों
की व्याख्या करना।
(b) क्रीटैशियस युग में लारेशिया का स्थल भाग उत्तरी ध्रुव के पास स्थित था।
जबकि
गौण्डवानालैण्ड दक्षिणी ध्रुव के पास स्थित था।
(c) टेलर ने स्थानान्तरण को दो रूपों में बताया है- पहला विषुवत रेखा की ओर
तथा दूसरा पश्चिम की तरफ।
(d) टेलर के अनुसार महाद्वीप तथा महासागर एक दूसरे के विपीरत दिशा में पाये
जाते हैं।
26. एक स्फीयर (गोला) वह आकृति है जिसका आयतन, धरातलीय क्षेत्रफल की अपेक्षा
होता है-
(a) सर्वाधिक (b) न्यूनतम (c) अधिक
(d) बराबर
27. लार्ड केलविन के अनुसार पृथ्वी की उत्पत्ति हुई है-
(a) “वाव्य निहारिका' से
(b) “वायव्य कुण्डलाकार निहारिका' से
(c) “वायव्य गोलाकार निहारिका' से
(d) निहारिका से
28. एक चतुष्फलक वह आकृति है, जिसका आयतन धरातलीय क्षेत्र की अपेक्षा होता
है-
(a) न्यूनतम (b) अधिकतम (c) न्यून (d) अधिक
29. लेपवर्थ एवं लव की परिकल्पना के अनुसार निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है
(a) महाद्वीपों की उत्पत्ति का मुख्य कारण पृथ्वी के ऊपरी धरातल पर बड़े
पैमाने पर वलन की क्रिया का होना
(b) पृथ्वी से ऊष्मा का निरन्तर ह्रास होता गया जिस कारण पृथ्वी की पपड़ी
(crust) में संकुचन प्रारम्भ हो गया
(c) महाद्वीपों व महासागरों का निर्माण एक निश्चित प्रणाली द्वारा हुआ है
(d) लव के अनुसार किसी भी वस्तु का ज्यामितीय केन्द्र तथा गुरुत्व केन्द्र एक
नहीं हुआ करता।
30. वेगनर ने महाद्वीपों का भूमध्य रेखा की ओर प्रवाह का मुख्य कारण किस बल
को बताया है-
(a) गुरुत्व बल तथा प्लवनशीलता के बल
(b) केवल गुरुत्व बल
(c) केवल प्लवनशीलता बल
(d) गुरुत्व का तनाव बल
|