भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
11. महाद्वीप और महासागर किस श्रेणी के उच्चावच हैं?
(a) प्रथम श्रेणी
(b) द्वितीय श्रेणी
(c) तृतीय श्रेणी
(d) चतुर्थ श्रेणी
12. कार्बोनिफेरस युग में विश्व में सम्पूर्ण महाद्वीप आपस में मिले हुए थे,
यह किसकी मान्यता है?
(a) वेगनर
(b) डाना
(c) जेफ्रीज
(d) होम्स
13. पृथ्वी के धरातल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया
जाता है?
(a) 25.5 प्रतिशत
(b) 29.2 प्रतिशत
(c) 35.6 प्रतिशत
(d) 45.5 प्रतिशत
14. महाद्वीपीय विस्थापन को स्पष्ट करने वाला नवीनतम सिद्धान्त कौन है?
(a) टेलर की महाद्वीपीय विस्थापन परिकल्पना
(b) वेगनर का महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त
(c) चतुष्फलक परिकल्पना
15. वेनगर के अनुसार पैंजिया का विखण्डन किस युग में प्रारम्भ हुआ?
(a) कैम्ब्रियन (b) प्रीकैम्बियन (c) कार्बोनिफेरस (d) पर्मियन
16. वेगनर के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(a) कार्बोनिफेरस युग में विश्व के सभी महाद्वीप आपस में जुड़े हुए थे जिसे
उन्होंने पैंजिया कहा
(b) पैंजिया टेथिस सागर नामक महासागर से घिरा हुआ था -
(c) उत्तरी अमेरिका, यूरोप आदि अंगारालैण्ड के भाग थे
(d) अंटार्कटिका गोण्डवानालैंड का अंग था
17. पृथ्वी के धरातल पर कितने प्रतिशत भाग पर महासागरों का विस्तार पाया जाता
है?
(a) 70.8 प्रतिशत (b) 90.2 प्रतिशत (c) 80.6 प्रतिशत (d) 85.9 प्रतिशत
18. वेगनर के अनुसार पैंथालासा का नाम किसे दिया गया है?
(a) महाद्वीप
(b) महासागर
(c) महाद्वीप व महासागर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
19. आन्ध्र महासागर का आकार निम्नांकित में से है?
(a) 'S' अक्षर (b) 'U' अक्षर (c) 'V' अक्षर (d) 'I' अक्षर
20. लार्ड केलविन के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) महाद्वीप अपने स्थान पर स्थिर है। उनकी स्थिति तथा आकार में परिवर्तन
नहीं हो सकता है
(b) महाद्वीपों तथा महासागरों के वितरण व स्वरूप में एकरूपता होनी चाहिए
(c) महाद्वीप अपने स्थान पर स्थिर नहीं है। उनकी स्थिति तथा आकार में लगातार
परिवर्तन हो रहा है
(d) महाद्वीपों तथा महासागरों का निर्माण एक निश्चित प्रणाली द्वारा हुआ माना
गया है।
|