भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
41. सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश आने में कितना समय लगता है?
(a) प्रकाश तत्काल आता है, कुछ समय नहीं लगता
(b) लगभग 96 सेकण्ड। (c) 81/2 मिनट
(d) लगभग 17 3/4 घंटे
42. निम्न में किस दिन सूर्य और पृथ्वी के बीच सबसे कम दूरी होती है?
(a) 22 दिसम्बर (b) 21 जून (c) 22 सितम्बर (d) 3 जनवरी
43. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(a) ध्रुव तारा (b) सूर्य (c) अल्का सेंटारी (d) लुब्धक
44. पृथ्वी का निकटतम ग्रह कौन-सा है? (a) चन्द्रमा (b) शुक्र (c) मंगल
(d) बुध
45. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह पृथ्वी से निकटतम है?
(a) प्लूटो (b) मंगल (c) शनि (d) बृहस्पति
46. सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह है?
(a) मंगल एवं बुध (b) मंगल एवं शुक्र (c) बुध एवं शुक्र (d) बृहस्पति एवं शनि
47. अपने परिक्रमा-पथ में पृथ्वी लगभग किस माध्य वेग से सूर्य का चक्कर लगाती
है?
(a) 20 किमी0/सेकण्ड
(b) 30 किमी0/सेकण्ड
(c) 40 किमी0/सेकण्ड
(d) 50 किमी0/सेकण्ड
48. पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब-करीब कितनी दूरी तय कर लेती
है?
(a) 49 किमी0
(b) 59 किमी0
(c) 69 किमी0
(d) 79 किमी0
49. पृथ्वी अपने अक्ष पर झुकी है-
(a) 23 1/2° (b) 66 1/2° (c) 33 1/2° (d) 42 1/2
50. दिन-रात जिस कारण होते हैं, वह है-
(a) भू-परिक्रमण
(b) भू-परिभ्रमण
(c) पृथ्वी के अक्ष के झुकाव
(d) चन्द्रमा के परिक्रमण
|