लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


51. जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं?

(a) उत्तरी ध्रुव पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) दक्षिण ध्रुव पर
(d) कर्क रेखा पर

52. मौसम-परिवर्तन पृथ्वी की गति की किस विशिष्टता से होता है?
(a) सूर्य के चारों ओर परिक्रमा
(b) धुरी पर 23 1/2° का झुकाव
(c) a तथा b दोनों
(d) अपनी धुरी पर घूमना।

53. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-

(a) पृथ्वी के अक्ष के उत्तरी सिरे को उत्तरी ध्रुव कहते हैं।
(b) 45° अक्षांश की लम्बाई विषुवत् रेखा की आधी होती है
(c) पृथ्वी के अक्ष की समान्तरता है।
(d) अपसौर (Aphelion) अवस्था में पृथ्वी के परिभ्रमण की गति तीव्र होती है। कूट-

(a) a तथा b (b) b तथा c (c) c तथा d (d) a तथा c

54. पृथ्वी के पृष्ठ पर किसी विशेष बिन्दु पर विचार कीजिए (उदाहरणार्थ दिल्ली शहर) दिन में
(उदाहरणार्थ दोपहर बारह बजे) वहाँ का तापमान सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में सामान्यतः अधिक होगा क्योंकि-

(a) सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में पृथ्वी सूर्य से अधिक निकट होती है।
(b) पृथ्वी पर गिरने वाली सूर्य की किरणें सर्दी में पृथ्वी के पृष्ठ की दिशा में अधिक झुकी होती हैं।
(c) वायुमंडलीय अवक्षेपण से जल का वाष्पन केवल सर्दी में होता है।
(d) सर्दी में पृथ्वी का अक्ष सूर्य की दिशा में अधिक आनत होता है।

55. पृथ्वी पर मरुभूमि होने की सम्भावना अधिक रहती है-

(a) 0° अक्षांश के पास
(b) 23° अक्षांश के पास
(c) 50° अक्षांश के पास
(c) 70° अक्षांश के पास

56. अगर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी एक चौथाई कम हो जाये तो सबसे अधिक किस बात की संभावना होगी-

(a) पृथ्वी सूर्य में गिर जायेगी
(b) पृथ्वी जलकर समाप्त हो जायेगी।
(c) हमारे वर्ष की अवधि कम हो जायेगी।
(d) पृथ्वी अन्तरिक्ष में उड़ जायेगी।

57. पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद-

(a) सूर्य पर चली जायेगी
(b) चन्द्रमा पर चली जायेगी
(c) पृथ्वी पर गिरेगी
(d) पृथ्वी के परितः उपग्रह के समान आवर्तकाल के साथ उसी की कक्षा में घूमती रहेगी।

58. कथन A : कृत्रिम उपग्रह हमेशा पृथ्वी से पूर्वी दिशा में छोड़े जाते हैं।
कारण R : पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर चक्कर लगाती है और इसलिए उपग्रह को निकास वेग मिल जाता है। नीचे दिये गये कूट का सही उत्तर चुनिए-

कूट-

(a) A और R दोनों सही हैं, और R, A की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही हैं, और R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है

59. सम्पूर्ण पृथ्वी का घनत्व है :
(a) 2.7
(b) 3.5
(c) 5.5
(d) 5.2
[कानपुर 2018]

60. स्वेस के अनुसार निफे का घनत्व क्या है ?
(a) 2.9
(b) 3.0
(c) 11
(d) 5.5
[कानपुर 2019]

61. सम्पूर्ण पृथ्वी का घनत्व है :
(a) 2.5
(b) 3.5
(c) 5.5
(d) 11
[कानपुर 2018]

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book