भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
31. भू-पवर्ती में पाए जाने वाले विभिन्न तत्वों की मात्रा का सही अवरोही
क्रम है-
(a) ऑक्सीजन, सिलिकन, लोहा, ऐलुमिनियम
(b) सिलिकन, ऑक्सीजन, ऐलुमिनियम, लोहा
(c) लोहा, सिलिकन, ऑक्सीजन, ऐलुमिनियम
(d) ऑक्सीजन, सिलिकन, ऐलुमिनियम, लोहा
32. धरातल से महो असम्बद्धता की गहराई लगभग कितनी है?
(a) 100 किमी0 (b) 30 किमी0 (c) 300 किमी0 (d) 400 किमी0
33. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है?
(a) अरस्तु (b) कॉपरनिकस (c) टॉलमी
(d) स्ट्राबो
34. निम्नलिखित में से किनके बीच की औसत दूरी को खगोलीय एकक कहा जाता है?
(a) पृथ्वी तथा सूर्य (b) पृथ्वी तथा चन्द्रमा (c) बृहस्पति तथा सूर्य (d)
प्लूटो तथा सूर्य
35. किस वैज्ञानिक ने पहली बार कहा था कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर
लगाती है और पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र बिन्दु नहीं है।
(a) गैलीलियो (b) कॉपरनिकस (c) सर आइजक न्यूटन (d) केप्लर
36. पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है?
(a) लौह (b) ऐल्युमिनियम (c) ताँबा (d) जस्ता
37. एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है-
(a) गामा (b) सीता (c) ग्रीन प्लैनेट (d) हरमीज
38. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है?
(a) 107.7 मिलियन किमी0
(b) 142.7 मिलियन किमी0 (c) 146.6 मिलियन किमी0
(d) 149.6 मिलियन किमी0
39. कथन (A) : पृथ्वी पर एक स्थान से बढ़ते हुए अक्षांश वाले दूसरे स्थान पर
किसी वस्तु का
वजन घटता है।
कारण (R) : पृथ्वी एक परिशुद्ध गोला नहीं है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट-
(a) A और R दोनों सही है, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
40. पृथ्वी के तरल अभ्यन्तर से भिन्न चन्द्रमा का अभ्यन्तर है-
(a) प्लाज्मा (b) वाष्पशील गैस (c) श्यान द्रव (d) ठोस
|