भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
21. गैब्रो मेंटल के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) इसकी गहराई 35 किमी0 से 2900 किमी0 तक है।
(b) इसका सम्पूर्ण भाग प्लास्टिक की अवस्था में है।
(c) पृथ्वी के आयतन का 83.5% एवं द्रव्यमान का 67.8% भाग मेंटल है।
(d) इसका घनत्व 3.0 से 5.5 तक है।
22. स्थलमण्डल का विस्तार कितने किमी0 की गहराई तक है?
(a) 100 किमी0 (b) 200 किमी0 (c) 300 किमी0 (d) 400 किमी0
23. स्थलमण्डल (Lithosphere) में सम्मिलित है-
(a) केवल ऊपरी भू-पटल
(b) ऊपरी भू-पटल तथा निचली भू-पटल दोनों
(c) ऊपरी भू-पटल, निचली भू-पटल तथा मेंटल का ठोस ऊपरी भाग
(d) इनमें से कोई नहीं
24. निम्न में से किसको व्हाइट ऑफ द अर्थ कहा जाता है?
(a) क्रस्ट (Crust)
(b) मेंटल (Mantle)
(c) कोर (Core)
(d) इनमें से कोई नहीं
25. मेंटल में निम्नलिखित में से किस तत्वों की प्रधानता होती है?
(a) सिलिका और मैंग्नीज
(b) सिलिका और ऐलुमिनियम
(c) सिलिका और मैग्नीशियम
(d) सिलिका और लोहा
26. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल (Mantle) में पाया
जाता है?
(a) 32 प्रतिशत (b) 52 प्रतिशत (c) 68 प्रतिशत (d) 85 प्रतिशत
27. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) महाद्वीप मुख्यतः ग्रेनाइट चट्टानों से निर्मित है।
(b) महासागरीय बेसीन में बौसाल्ट चट्टान की प्रधानता है
(c) कोर (Core) को वेरीस्फीयर के नाम से भी जानते हैं
(d) पृथ्वी के समस्त आयतन का लगभग 68% एवं द्रव्यमान का 83.5% मेंटल में
व्याप्त है।
28. भूगर्भ में तापमान वृद्धि का कारण है?
(a) दबाव
(b) रेडियोसक्रिय पदार्थों का विखण्डन
(c) घनत्व
(d) इनमें से कोई नहीं
29. गहराई में वृद्धि के अनुसार महाद्वीपीय भूपटल का विभिन्न परतों के सही
क्रम है-
(a) परतदार, ग्रेनाइट, बैसाल्ट
(b) परतदार, बैसाल्ट, ग्रेनाइट
(c) ग्रेनाइट, परतदार, बेसाल्ट
(d) ग्रेनाइट, बैसाल्ट, परतदार
30. पृथ्वी के भू-पर्पटी में कौन-सा तत्व अधिक मात्रा में पाया जाता है?
(a) कैल्शियम (b) ऐलुमिनियम (c) लोहा (d) पोटैशियम
|