लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


11. धरातल से भूगर्भ की ओर जाने पर गहराई के साथ तापमान वृद्धि की दर क्या है?
(a) 1°C प्रति 165 मीटर
(b) 1°C प्रति 165 फीट
(c) 1°C प्रति 32 मीटर
(d) 1°C प्रति 32 फीट

12. पृथ्वी की तीन संकेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है?
(a) सियाल
(b) सीमा
(c) निके
(d) इनमें से कोई नहीं

13. पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है-

(a) ग्रेनाइट (b) बैसाल्ट (c) निकेल (d) डायोराइट

14. स्वेस ने पृथ्वी के आन्तरिक भाग को तीन भागों में बाँटा था। उनके विभाजन में नहीं है-

(a) सियाल (b) सीमा (c) निके (d) सबस्टैटम

15. स्थलमण्डल का तात्पर्य है-

(a) पृथ्वी का आन्तरिक भाग
(b) पृथ्वी का मध्यवर्ती भाग
(c) पृथ्वी का ऊपरी भाग
(d) पृथ्वी का बाह्य पपड़ी

16. स्थलमंडल की मोटाई भूकम्पीय तरंगों के आधार पर कितनी मापी गयी है?

(a) 100 किमी0 (b) 200 किमी0 (c) 300 किमी0 (d) 400 किमी0

17. निम्नलिखित में से किस परत को बेरीस्फीयर कहा जाता है?

(a) वायुमण्डल का सबसे ऊपरी परत
(b) पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत
(c) पृथ्वी की सबसे आन्तरिक परत
(d) पृथ्वी का मध्यवर्ती परत

18. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के अनुसार भूगर्भ का विभाजन भू-पटल, मेंटल तथा कोर (Core) में किया गया है। यह विभाजन किसका है?

(a) होम्स (b) जेफरीज (c) डेली (d) ग्राट

19. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) भू-पटल की औसत मोटाई लगभग 33 किमी0 है।
(b) महाद्वीपीय भाग में भू-पटल की मोटाई अधिक है, जबकि महासागरीय भाग में यह छिछला है।
(c) महाद्वीपीय भूपटल मुख्यतः ग्रेनाइट चट्टानों से निर्मित है।
(d) महासागरीय भू-पटल की तुलना में महाद्वीपीय भूपटल का घनत्व अधिक है।

20. महसागरीय सतह का निर्माण किस प्रकार की चट्टानों से हुआ है?
(a) ग्रेनाइट (b) बैसाल्ट (c) परतदार (d)

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book