भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं,
जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के सम्बन्ध में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण जानकारी
का स्रोत क्या है?
(a) भूकम्प विज्ञान
(b) प्लेट विवर्तनिकी
(c) ज्वालामुखी क्रिया
(d) अप्राकृतिक साधन
2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) सियाल में ग्रेनाइट एवं नीस जैसी चट्टानों की प्रधानता है।
(b) सीमा का निर्माण मुख्यतः बेसाल्ट एवं गैब्रो जैसी चट्टानों से हुआ है।
(c) क्रोड में निकेल एवं लोहा जैसे तत्वों की अधिकता है।
(d) उपर्युक्त सभी
3. महो असम्बद्धता स्थित है-
(a) क्रस्ट तथा मेंटल के बीच
(b) ऊपरी मेंटल तथा निचली मेंटल के बीच
(c) मेंटल एवं कोर के बीच
(d) आन्तरिक मेंटल तथा बाह्य मेंटल के बीच
4. पृथ्वी के कोर में किस तत्व की प्रधानता है?
(a) सिलिका एवं ऐलुमिनियम
(b) सिलिका एवं मैग्नीशियम
(c) सिलिका एवं निकेल
(d) लोहा एवं निकेल
5. पृथ्वी ग्रह की संरचना में प्रावार के नीचे क्रोड निम्नलिखित में से किस
एक से बना है?
(a) ऐल्युमिनियम (b) क्रोमियम (c) लौह (d) सिलिकॉन
6. सियाल सीमा तथा निफे के रूप में भूगर्भ का विभाजन किसके द्वारा किया गया
है?
(a) वैन उर ग्रेट द्वारा (b) डेली द्वारा (c) होम्स द्वारा (d) स्वेस द्वारा
7. पृथ्वी के धरातल से केन्द्र की ओर निम्नलिखित का सही क्रम क्या होगा?
(a) सियाल, सीसा, निफे
(b) सीमा, सियाल, निके
(c) निफे, सीमा, सियाल
(d) सीमा, निके, सियाल
8. भूपृष्ठ के किस परत में वैसाल्ट चट्टानों की अधिकता है?
(a) सियाल (b) सीमा
(c) निके (d) किसी में नहीं
9. पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है?
(a) सियाल (b) सीमा
(c) निफे
(d) किसी में नहीं
10. पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम 'सियाल' (Sial) शब्द का प्रयोग
किसने किया?
(a) होम्स (b) स्वेस (c) जेफरीज (d) डेली
|