लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


11. 'हैलोक्लाइन परत' किसको कहा जाता है?
(a) सागरीय लवणता में तेजी से परिवर्तन वाली सागरीय परत
(b) सूर्य के प्रकाश की 200 मीटर तक पहुंचने वाली परत
(c) कोरल रीफ वाली सागरीय परत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

12. 'लाइकेन' किस श्रेणी में आता है-
(a) पादप (b) जन्तु
(c) कवक (d) अपघटक

13. 'नेक्टन समुदाय' के अन्तर्गत आते हैं-
(a) पादप (b) जन्तु
(c) तैराकु जन्तु (d) कोरल
14. 'नेक्टन समुदाय' का सदस्य है-
(a) हवेल (b) शार्क
(c) सील (d) उपरोक्त सभी

15. 'बेन्थस' (Benthos) के अन्तर्गत कौन से जीव आते है?
(a) तैरने वाले सागरीय पादप
(b) तैरने वाले सागरीय जन्तु
(c) सागरीय तली में रहने वाले जीव (d) उपरोक्त सभी

16.. फाइटोप्लैंकटन के अन्तर्गत सम्मिलित करते हैं-
(a) शैवाल (b) डाइटम (c) प्लैजलेट्स (d) उपरोक्त सभी

17. पृथुलवणी जीव (everyhaline organisms) हैं-

(a) सागरीय लवणता विषमता के प्रति उच्च सहनशील जीव
(b) सागरीय लवणता विषमता के प्रति अल्प सहनशील जीव
(c) सागरीय लवणता के प्रति पूर्णतः असहनशील जीव
(d) सागरीय जल में जीवन व्यतीत नहीं करने वाले जीव
18. तनुलवणी जीव (stenohaline organisms) हैं-
(a) सागरीय लवणता विषमता के प्रति उच्च सहनशील जीव
(b) सागरीय लवणता विषमता के प्रति अल्प सहनशील जीव
(c) सागरीय लवणता को सहन करने में पूर्णतः असमर्थ जीव
(d) सागरीय जल में रहने में असमर्थ जीव

19. फाइटोप्लैंटकन होते हैं-
(a) प्राथमिक उत्पादक
(b) प्राथमिक उपभोक्ता
(c) द्वितीयक उपभोक्ता
(d) तृतीयक उपभोक्ता
20. सागरीय आहार श्रृंखला का सही क्रम है-
(a) जन्तु प्लैंकटन → फाइटोप्लैंकटन → क्रील → नीली व्हेल
(b) क्रील → नीली हवेल → फाइटोप्लैंकटन → जन्तु प्लैंकटन
(c) फाइटोप्लैंकटन → जन्तु प्लैंकटन → क्रील → नीली हवेल
(d) नीली हवेल → क्रील → जन्तु प्लैंकटन → फाइटोप्लैंकटन

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book