|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
21. पोषण स्तर 'एक' को प्रदर्शित करता है-
(a) शैवाल (b) क्रस्टेसियन (c) क्रिल (d) नीली हवेल
22. पोषण स्तर 'तीन' को प्रदर्शित करता है-
(a) शैवाल (b) क्रस्टेसियन (c) क्रिल (d) नीली हवेल
23. पोषण स्तर 'चार' का प्रतिनिधित्व करता है-
(a) शैवाल . (b)क्रस्टोसियन (c) क्रिल (d) नीली हवेल
24. 'होलोजन्तु प्लैंकटन' होते हैं-
(a) 200 मीटर मोटी महासागरीय ऊपरी परत वाले जन्तु
(b) 1000 मीटर मोटी महासागरीय ऊपरी परत वाले जन्तु
(c) महासागरीय सतह पर पाये जाने वाले जन्तु
(d) महासागरीय तली पर पाये जाने वाले जन्तु
25. 'डायटम' का अनुकूलतम विकास होता है-
(a) अति गर्म सागरीय जल में
(b) ठण्डी सागरीय जल में
(c) अति लवणता वाले सागरीय जल में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
26. 'यूफाजिड' क्या होते हैं?
(a) शाकाहारी जन्तु प्लैंकटन
(b) मांसाहारी जन्तु प्लैंकटन
(c) फाइटोप्लैंकटन
(d) सर्वाहारी जन्तु प्लैंकटन
27. तीर कृमि (Arrow Worm) क्या होते हैं-
(a) शाकाहारी जन्तु प्लैंकटन
(b) मांसाहारी जन्तु प्लैंकटन
(c) फाइटोप्लैंकटन
(d) सर्वाहारी जन्तु प्लैंकटन
28. किस महानगर को 'स्मोग सिटी' कहा जाता है ?
(a) दिल्ली (b) इन्दौर (c) भोपाल (d) कोलकाता
[कानपुर 2018]
29. निम्न में कौन प्राकृतिक आपदा है ?
(a) भूकम्प (b) ज्वालामुखी (c) सूखापन/अकाल (d) उपर्युक्त सभी
[कानपुर 2018]
30. पर्यावरण संरक्षण से सम्बद्ध नहीं है :
(a) यू. एन. ई. पी. का
(b) ग्रीन पीस का (c) डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ. का
(d) रेड क्रॉस का [कानपुर 2018]
|
|||||











