लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. 'सागरीय पारिस्थितिकी' के अन्तर्गत सम्मिलित किया जाता है-
(a) सागरीय पादप (b) सागरीय जन्तु (c) भौतिक पर्यावरण (d) उपरोक्त सभी 2. 'फाइटोप्लैक्टन कहते हैं-
(a) सागरीय जन्तु को
(b) सागरीय पौधा को
(c) सागरीय पर्यावरण को

3. 'प्रकाशित मण्डल' की महासागरीय तल से कितनी गहराई होती है?
(a) 50 मीटर (b) 100 मीटर (c) 200 मीटर (d) 400 मीटर
4. फाइटोप्लैंकटन के लिए आवश्यक है-
(a) गर्म सागरीय जल (b) ठण्डी सागरीय जल (c) सागरीय लवणता (d) सूर्य का प्रकाश

5. 'जन्तु प्लैंकटन' होते है-
(a) शाकाहारी (b) मांसाहारी (c) सर्वाहारी (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. जन्तु फ्लैंकटन अपने आहार के लिए किस पर निर्भर रहते हैं-
(a) फाइटोप्लैंकटन (b) सागरीय लवण (c) सूर्य का प्रकाश (d) खनिज पदार्थ
7. अपरदाहारी (Detrivorons) कहते हैं-

(a) सागरीय अवसादों से आहार ग्रहण करने वालों जन्तु को
(b) कोरल से आहार ग्रहण करने वाले जन्तु को
(c) सागरीय मछलियों को ग्रहण करने वाले जन्तु को
(d) सागरीय शैवाल से आहार ग्रहण करने वाले जन्तु को

8. सूर्य का प्रकाश सागरीय जल में कहाँ तक पहुँच सकता है-
(a) 50 मीटर तक (b) 200 मीटर तक (c) 400 मीटर तक (d) 600 मीटर तक
9. पैलेजिक जैवकटिबन्ध (Pelagic Biozone) के अन्तर्गत सम्मिलित किया जाता है-
(a) समस्त स्थलीय पर्यावरण
(b) स्थलीय जैविक पर्यावरण
(c) सागर तल से लेकर सागर तली तक का पर्यावरण
(d) अपघटक

10. सागर के अन्धकार मण्डल (Dark Zone) की सागरीय गहराई होती है-
(a) 100 से 200 मीटर तक
(b) 200 से 300 मीटर तक
(c) 300 से 500 मीटर तक
(d) 1000 मीटर से सागरीय तली तक

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book