|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
51. निम्नलिखित में से किसका पारिस्थितिकी संतुलन से सम्बंध नहीं है?
(a) जल प्रबन्धन
(b) वन रोपण (c) औद्योगिक प्रबन्धन
(d) वन्य जीव सुरक्षा
52. “पारिस्थितिकी स्थायी मित्वययिता है।"- यह किसका नारा है?
(a) एपिको आन्दोलन
(b) नर्मदा बचाओ आन्दोलन (c) चिपको आन्दोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
53. पारिस्थितिक तंत्र में DDT का समावेश होने के बाद निम्नलिखित में से किए
एक जीव में उसका संभवतः अधिकतम सान्द्रण प्रदर्शित होगा?
(a) टिड्डा (b) भेक
(c) साँप (d) मवेशी
54. दो पारिस्थितिकी तन्त्रों के मध्य के संक्रमण मण्डल को कहा जाता है :
(a) बायोम (b) बायोटोप (c) ईकोटोन (d) सियर
[कानपुर 2018]
55. जैविक उत्तराधिकार की संकल्पना के विकास में किसने महत्वपूर्ण भूमिका
निभाई ?
(a) चार्ल्स डार्विन (b) ए.जी. टान्सले (c) पी. ओडम (d) एफ. क्लीमेण्ट्स
[कानपुर 2018]
56. पारिस्थितिकी विज्ञान है :
(a) जीव-जन्तुओं का
(b) मानव समूहों का
(c) समुदाय का
(d) पादप-जंतुओं से पर्यावरण के सम्बन्ध का
[कानपुर 2018]
57. एक इकोसिस्टम में सन्निहित है :
(a) सभी पेड़-पौधे
(b) सभी जीव-जन्तु
(c) सभी कीड़े-मकोडे
(d) उपर्युक्त सभी [कानपुर 2018]
58. पारिस्थितिकी विज्ञान निम्न विषयों से सम्बन्धित है :
(a) भूगोल (b) प्राणीशास्त्र (c) वनस्पतिशास्त्र (d) उपर्युक्त सभी
[कानपुर 2018]
59. पर्यावरण में निम्न तत्व सन्निहित हैं : (a) वायु (b) जल (c) तापमान (d)
उपर्युक्त सभी
[कानपुर 2018]
60. वे जानवर जो शाकाहारी जानवरों पर पूर्ण रूप से निर्भर होते हैं, कहलाते
हैं : (a) मांसाहारी (b) सर्वाहारी (c) खाकभक्षी (d) उपर्युक्त सभी
[कानपुर 2018]
61. पारिस्थितिक तन्त्र में हरे पादप होते हैं :
(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता (c) अपघटक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
कानपुर 201]
62. निम्नांकित में से किसन सर्वप्रथम 'पारिस्थितिकी' शब्द का प्रयोग किया ?
(a) ओडम (b) ई. हैकल (c) रिट्टर (d) हैगेट
[कानपुर 2019]
63. जीवभूगोल क्या है ?
(a) जीवमण्डल का अध्ययन
(b) वातावरण का अध्ययन
(c) पारिस्थितिकी का अध्ययन
(d) मानव भूगोल का अध्ययन
[कानपुर 201]
|
|||||











