|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
41. अधिकांश मरुस्थलीय पौधे रात्रि के समय ही पुष्पित होते हैं, क्योंकि-
(a) उनका पुष्पन निम्न ताप से नियन्त्रित होता है।
(b) वे चन्द्रमा की कलाओं के प्रति संवेदनशील होते हैं।
(c) दिन के समय मरुस्थलीय कीट पुष्प को खा जाते हैं
(d) मरुस्थलीय कीट रात्रि के समय सक्रिय होते हैं
42. 'पारिस्थितिक निके' की परिकल्पना को प्रतिपादित किया था-
(a) सी0सी0 पार्क ने (b) ग्रीनेल्स ने (c) डार्विन ने (d) ई0पी0 ओडम ने 43.
सबसे स्थायी पारितंत्र होता है-
(a) वन
(b) घास के मैदान
(c) रेगिस्तान
(d) समुद्र
44. एक मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम
भूमि को क्या कहते हैं-
(a) जीवजात
(b) पारिस्थितिकीय पदछाप
(c) जीवोम
(d) निकेत
45. भरत में पारिस्थितिक असंतुलन का निम्नलिखित में स कौन-सा एक प्रमुख कारण
है?
(a) वनोन्मूलन
(b) मरुस्थलीकरण
(c) बाढ़ एवं अकाल
(d) वर्षा की परिवर्तनशीलता
46. पारिस्थितिकी तंत्र में उच्चतम पोषण स्तर प्राप्त है-
(a) शाकाहारी को (b) मांसाहारी को (c) सर्वाहारी को (d) अपघटक को
47. जीवभार का पिरामिड किस पारिस्थितिक तंत्र में उलट जाता है?
(a) वन (b) तालाब
(c) घासीय स्थल (d) शुष्क स्थल
48. निम्नलिखित में से कौन पारिस्थितिकी का मित्र नहीं है?
(a) बबूल (b) यूकोलिप्टस (c) नीम (d) पीपल
49. दो भिन्न समुदायों के बीच संक्रान्ति क्षेत्र कहलाता है-
(a) इकोटाइप (b) इकेड
(c) इकोस्फीयर (d) इकोटेन
50. पारिस्थितिक तन्त्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं?
(a) रासायनिक चक्र
(b) जैव-भूरासायनिक चक्र
(c) भूवैज्ञानिक चक्र
(d) भूरासायनिक चक्र
|
|||||











