लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


31. निम्नलिखित में से कौन सा पौधा मरुद्भिद है?
(a) सरसों . (b) अमरबेल (c) करील (d) नीम

32. पर्यावरण के अजैविक अवयव का उदाहरण है-
(a) वनस्पति (b) जानवर (c) वायु (d) ये सभी

33. हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics) सम्बंधित है-
(a) मिट्टी के बिना पौधों की वृद्धि से (b) पानी के बिना पौधे की वृद्धि से
(c) आवाज का पानी के साथ संबंध (d) पानी के संरक्षण की तकनीकी

34. सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकरण है-
(a) बैक्टीरिया (b) प्रोटोजोआ (c) कवक (d) हरे पौधे

35. पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिए भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए-
(a) 11.1% (b) 22.2% (c) 33.3% (d) 44.4%

36. मैन्ग्रोव की खेती के लिए निम्न में से कौन सा क्षेत्र प्रसिद्ध है—
(a) कलिम्पोंग का लावा जंगल
(b) दक्षिणी 24 परगना का सजनेखाली जंगल
(c) उड़ीसा का दण्डकारण्य जंगल
(d) उत्तरांचल का जिम कार्बेट नेशनल पार्क

37. एफिफाइट्स बहुत अधिक विकसित ऐसे पौधे होते हैं जो अन्य पौधों पर निर्भर करते हैं-
(a) भोजन हेतु
(b) यांत्रिक मदद हेतु
(c) छाया हेतु
(d) जल हेतु

38. पादपालय (Phytotron) एक सुविधा है, जिससे-
(a) रोगरहित दशाओं में पादपों का उगना संभव हो पाता है।
(b) पादपों की लुप्तप्राय प्रजातियों को संरक्षित रखा जाता है।
(c) नियन्त्रित दशाओं में पादपों का उगना संभव हो पाता है।
(d) उत्परिवर्तन को प्रभावित किया जाता है।

39. निम्न में से कौन सा कृषि कार्य पर्यावरणीय दृष्टि से उपयुक्त है-
(a) कार्बनिक कृषि
(b) स्थानान्तरित कृषि
(c) उच्च पैदावार वाली किस्मों का उत्पादन
(d) कांच के घरों में उगने वाले पौधे

40. रेगिस्तान में पैदा होने वाले पौधे कहलाते हैं-
(a) हाइड्रोफाइट्स (b) मेसोफाइट्स (c) जीरोफाइट्स (d) इपीफाइट्स

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book