लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


21. मरुद्भिदों में लम्बा मूल तंत्र होता है क्योंकि-
(a) ये पोधों को यांत्रिक शक्ति प्रदान करते हैं।
(b) गहरे जलस्तरों से जल अवशोषित करने जड़े गहराई में चली जाती हैं।
(c) मृदाओं का उच्च तापमान मूल वृद्धि को प्रोत्साहित करता है।
(d) रात्रि के समय का कम तापमान मूल वृद्धि को प्रोत्साहित करता है।

22. यदि संसार के सभी पौधे मर जायें तो किसकी कमी के कारण सभी जन्तु मर जायेंगे-
(a) आक्सीजन (b) काष्ठ
(c) ठण्डी वायु (d) भोजन

23. अधिपादप (Epiphytes) वैसे स्थानों पर पाये जाते हैं, जहाँ पर-
(a) तापमान काफी कम होता है
(b) आक्सीजन का सान्द्रण उच्च होता है
(c) वर्षा पूरे वर्ष होती है
(d) वर्षा मौसम के अनुसार होती है

24. मिर्मेकोफिल एक लाभदायक सहयोजन होता है, कुछ पुष्पी पादपों का-
(a) जीवाणुओं के बीच
(b) विषाणुओं के बीच
(c) चीटियों के बीच
(d) माइकोप्लाज्मा के बीच

25. संसार का सबसे बड़ा पारितंत्र है-
(a) घास स्थल (b) बड़ी झीलें (c) सागर (d) वन
26. मृदा अपरदन रोका जा सकता है-
(a) अति चराई द्वारा
(b) वनस्पति उन्मूलन द्वारा
(c) वनरोपण द्वारा
(d) पक्षी संख्या में वृद्धि द्वारा

27. जब हम बकरी का मांस खाते हैं, तब हम-
(a) प्राथमिक उपभोक्ता हैं
(b) द्वितीयक उपभोक्ता हैं
(c) तृतीयक उपभोक्ता हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं

28. सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती हैं?
(a) चन्द्रमा (b) समुद्र
(c) सूर्य (d) हवा

29. खाद्य श्रृंखला से अभिप्राय है, इनमें से किसके द्वारा ऊर्जा अंतरण
(a) भूगर्भ से धरातल की ओर
(b) निम्न अक्षांशों से उच्च अक्षांशों की ओर
(c) एक जीव से दूसरे के
(d) नदी द्वारा भूमि के जीवों से सागरीय जीवों को

30. हाइड्रोफाइटा (Hydrophyte) कहते हैं-
(a) एक सामुद्रिक जानवर को
(b) एक जलीय पौधे को
(c) एक पौधीय रोग को
(d) एक जड़रहित पौधे के

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book