लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


11. किसी पारितंत्र में उत्पादक का कार्य होता है-
(a) कार्बनिक यौगिकों को अकार्बनिक यौगिकों में बदलना
(b) सौर ऊर्जा को पकड़ना एवं इसे रासायनिक ऊर्जा में बदलना
(c) रासायनिक ऊर्जा में काम में लाना (d) ऊर्जा को मुक्त करना

12. पारितंत्र में ऊर्जा का प्राथमिक था मुख्य स्रोत होता है-
(a) सूर्य का प्रकाश
(b) पौधों में संचित शर्करा
(c) किण्वन से मुक्त ऊर्जा
(d) श्वसन के दौरान मुक्त ऊष्मा

13. किसी पारितंत्र में सबसे बड़ी संख्या होती है-
(a) प्राथमिक उत्पादकों की
(b) प्राथमिक उपभोक्ताओं की
(c) द्वितीयक उपभोक्ताओं की
(d) अपघटकों की

14. वायु तथा जल की क्रिया द्वारा भूमि का हटाव कहलाता है-
(a) अपरदन (b) जीवाश्मभवन (c) कैल्सीभवन (d) लवणभवन

15. मृद अपरदन रोका जा सकता है-
(a) अत्यधिक चरने द्वारा
(b) वनस्पति के हटने द्वारा
(c) वनों को उगाने द्वारा
(d) बढ़ती पक्षी जनसंख्या द्वारा

16. बाढ़ को रोका जा सकता है-
(a) स्थल को ढालदार बनाकर
(b) जल आवरण को हटाकर
(c) वनों को काटकर
(d) नदियों पर बाँध बनाकर व वृक्षारोपण करके

17. मैन्ग्रोव वनस्पति (Mangroove) पायी जाती है-
(a) देहरादून घाटी में (b) कुल्लू छारी में (c) पश्चिमी घाट में (d) सन्दर वन में

18. मैन्ग्रोव वनस्पति का मुख्य घटक है—
(a) राइजोफोरा (b) फाइकस (c) मैंजीफेरा (d) प्रोसीपस
19. समुद्र के किनारे की वनस्पति कहलाती है—
(a) लवणोद्भिद वनस्पति
(b) समोद्भिद वनस्पति
(c) जलोद्भिद वनस्पति
(d) मरुद्भिद वनस्पति

20. न्यूनीकृत पत्तियों और धंसे हुए रन्ध्र किसके प्रमुख लक्षण हैं?
(a) अधिपादप (b) जलोद्भिद (c) समोद्भिद (d) शुष्कोद्भिद

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book