|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं,
जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. 'पारिस्थितिकी' शब्द को सर्वप्रथम प्रतिपादित करने का श्रेय किसको जाता
है? (a) ब्राउन को (b) अरस्तू को (c) खुराना को (d) हैकल को
2. जीवधारियों एवं उनके वातावरण के बीच अंतर-अभिक्रिया के अध्ययन को कहते
हैं-
(a) अध्ययन को कहते हैं (b) पारिस्थितिकी (c) पादप समाज विज्ञान (d)
पारितंत्र
3. स्व-पारिस्थितिकी (Autoecology) का अभिप्राय है-
(a) वनस्पति पर मृदा का प्रभाव (b) व्यक्तिगत जीवधारियों का पारिस्थितिक
अध्ययन (c) व्यक्तिगत पर उत्स्वेदन का प्रभाव (d) वनस्पति पर तापमान का
प्रभाव
4. 'पारितंत्र' (Ecosystem) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया-
(a) वीवर ने (b) ए0जी0 टान्सले (c) इ0पी0 ओडम ने (d) रीटर ने
[कानपुर 2018]
5. पारितंत्र की सही परिभाषा है-
(a) एक दूसरे से परस्पर प्रतिक्रिया करने वाला जीवों का एक समुदाय
(b) किसी आवास का अजैविक घटक
(c) पृथ्वी का एक भाग एवं इसका वायुमण्डल जिसमें जीवधारी रहते हैं
(d) वातावरण के साथ जीवों का समुदाय जिसमें वे रहते हैं।
6. पारितंत्र के दो घटक हैं-
(a) खरपतवार एवं वृक्ष
(b) जीवीय तथा अजीवीय
(c) मेढ़क एवं मानव
(d) पादप एवं जन्तु
7. निम्न में से कौन पारितंत्र का अजीवीय घटक है-
(a) जीवाणु (b) क्लोरेला (c) जल (d) मानव
8. किसी पारितंत्र में ऊर्जा प्रवाह का सही मार्ग होता है-
(a) उत्पादक-मांसाहारी-शाकाहारी-अपघटक
(b) उत्पादक-शाकाहारी-मांसाहारी-अपघटक
(c) शाकाहारी-मांसाहारी-उत्पादक-अपघटक
(d) शाकाहारी-उत्पादक-मांसाहारी-अपघटक
9. खाद्य श्रृंखला (Food Chain) बनती है-
(a) उत्पादकों, उपभोक्ताओं एवं अपघटकों से
(b) उत्पादकों, मांसाहारियों एवं अपघटकों से
(c) उत्पादकों एवं प्राथमिक उपभोक्ताओं से
(d) उत्पादकों, शाकाहारियों एवं मांसाहारियों से
10. किसी श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता होते हैं-
(a) उत्पादक (b) शाकाहारी (c) मांसाहारी (d) अपघटक
|
|||||











