लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


61. पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?
(a) किरीत (Corona)
(b) प्रकाश मण्डल
(c) वर्ण मण्डल
(d) इनमें से कोई नहीं

62. धूमकेतु की पुच्छ सूर्य से परे दिष्ट होती है क्योंकि

(a) जैसे-जैसे घूमकेतु सूर्य के चारों ओर घूर्णन करता है वैसे-वैसे उसका हल्का द्रव्यमान केवल अपकेन्द्री बल के कारण दूर क्षिप्त हो जाता है।
(b) जैसे-जैसे धूमकेतु घूर्णन करता है, उसका हल्का द्रव्यमान उसकी पुच्छ की दिशा में स्थित किसी तारे द्वारा आकर्षित हो जाता है
(c) सूर्य द्वारा उत्सर्जित विकिरण घूमकेतु पर भैज्य दाब डालता है, जिससे उसकी पुच्छ सूर्य से दूर क्षिप्त हो जाती है
(d) धूमकेतु की पुच्छ सदैव एक ही अभिविन्यास में रहती है।

63. डायमण्ड रिंग (Dimaond Ring) की घटना होती है-

(a) प्रत्येक पूर्णिमा के दिन
(b) प्रत्येक अमावस्या के दिन
(c) सूर्य ग्रहण के दिन
(d) चन्द्र ग्रहण के दिन

64. सिजिगी (Syzygy) है-

(a) सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा की एक ही सीधी रेखा में स्थिति
(b) सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति
(c) पृथ्वी के एक ही ओर सूर्य तथा चन्द्रमा की स्थिति
(d) सूर्य, चन्द्रमा तथा पृथ्वी की समकोणिक स्थित

65. निम्नलिखित में से किसे शुक्र ग्रह कहते हैं?

(a) प्लूटो (Pluto)
(b) जूपीटर (Jupiter)
(c) वीनस (Venus)
(d) मार्स (Mars)

66. पृथ्वी की धुरी है-

(a) झुकी हुई
(b) उर्ध्वाधर
(c) क्षैतिज
(d) वक्रीय

67. चन्द्रग्रहण का कारण है-

(a) पृथ्वी एवं सूर्य के बीच चन्द्रमा का आना
(b) पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच सूर्य का आना
(c) सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच पृथ्वी का आना
(d) उपर्युक्त में सभी

68. सौरमण्डल के बड़े उपग्रहों में से एक टाइटन निम्न में से किसका उपग्रह है?

(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) यूरेनस
(d) नेप्च्यू न

69. अपनी धुरी पर सूर्य की ओर अधिक झुकाव के कारण निम्न में से कौन सा ग्रह 'लेटा हुआ ग्रह के उपनाम से जाना जाता है।

(a) बृहस्पति (b) शनि
(c) अरुण
(d) वरुण

70. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है, क्योंकि वहाँ का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है?
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) यूरोपा
(d) चन्द्रमा

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book