भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
0 |
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
51. पृथ्वी पर दिन-रात की अवधि समान होती है
(a) ध्रुवों पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) मकर रेखा पर
(d) कर्क रेखा पर
52. इक्विनॉक्स (Equinox) का तात्पर्य है, वह तिथि जब
(a) दिन और रात समान अवधि के होते हैं (b) रात की अपेक्षा दिन लम्बे होते हैं
(c) दिन की अपेक्षा रात लम्बी होती है
(d) वर्ष के सबसे छोटे दिन एवं सबसे छोटी रात होती है
53. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है (a) ध्रुवतारा
(b) ऐल्फा सेंचुरी - (c) सूर्य
(d) लुब्धक
54. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमण्डल का केन्द्र
है और पृथ्वी उसकी
परिक्रमा करती है
(a) न्यूटन (b) गैलीलियो (b) पाणिनी (d) कॉपरनिकस
55. सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या मापने वाला विद्वान कौन था?
(a) टॉलमी (b) कॉपरनिकस (c) इरैटोस्थनीज (d) गैलीलियो
56. पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूसरी किसके दौरान होती है?
(a) उत्तर अयनांत (b) दक्षिण अयनांत (c) अपसौर (d) उपसौर
57. क्लेवियस (Clavius) निम्नलिखित में से क्या है?
(a) बृहस्पति ग्रह का उपग्रह
(b) चन्द्रमा पर स्थित सबसे बड़ा क्रेटर
(c) जलमार्ग से सम्पूर्ण ग्लोब का सर्वप्रथम चक्कर लगाने वाला इटली का नाविक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच स्थित अन्तरिक्ष को किस नाम से जाना जाता है?
(a) अन्तः अन्तरिक्ष
(b) सिसलुनर
(c) बाह्य अन्तरिक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
59. क्षुद्र ग्रहों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
I क्षुद्र ग्रह सूर्य की परिक्रमा करने वाले विभिन्न आकारों के चट्टानी मलबे
हैं।
II अधिकांश क्षुद्र ग्रह होते हैं किन्तु कुछ का व्यास 1000 किमी0 तक बड़ा है
III क्षुद्र ग्रहों की कक्षा बृहस्पति और शनि की कक्षाओं के मध्य स्थित है
कूट
(a) I, II और III सही है
(b) II और III सही है (c) I और II सही है
(d) I और III सही है
60. सूर्य ग्रहण होता है जब-
(a) सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी त्रिकोण बनाते हैं
(b) पृथ्वी की परछाई चन्द्रमा पर पड़ती है
(c) चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के मध्य आ जाता है और सूर्य पूरी तरह स्पष्ट
दिखायी देता है
(d) सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है
|