लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


71. मार्च 21 और सितम्बर 23 को उच्चतम सूर्यताप प्राप्त होता है :

(a) कर्क रेखा पर (b) भूमध्यरेखा पर (c) मकर रेखा पर (d) उपर्युक्त सभी
कानपुर 2018]

72. निम्नलिखित परिकल्पनाओं में से कौन जेम्स जीन्स द्वारा प्रस्तुत की गयी है ? (a) ज्वारीय (b) नोवा सिद्धान्त (c) निहारिका (d) ग्रहाणु परिकल्पना
[कानपुर 2018]

73. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?
(a) गैसीय परिकल्पना
लाप्लास
(b) निहारिका परिकल्पना जेम्स जीन्स
(c) ज्वारीय परिकल्पना काण्ट
(d) अन्तरतारक धूल परिकल्पना - ऑटो श्मिट
कानपुर 2019]

74. पृथ्वी की उत्पत्ति ठोस ग्रहाणुओं से कौन मानता था ?
(a) लाप्लास
(b) होयल व लिटिलटन
(c) चैम्बरलिन
(d) जेम्स जीन्स
[कानपुर 2019]

75. सौर्यक विकिरण की लघु तरंगों की गति क्या है ?
(a) 1,68,000 मील प्रति सेकण्ड
(b) 1,86,000 मील प्रति सेकण्ड
(c) 1,70,000 मील प्रति सेकण्ड
(d) 1,80,000 मील प्रति सेकण्ड
[कानपुर 2019]

76. सूर्य के धरातल का तापमान क्या है ?
(a) 6000° से. (b) 8000° से.
(c) 4000° से. (d) 5000° से.
कानपुर 2019]

77. सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ?
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) अरुण
(d) वरुण
[कानपुर 2019]

78. सौर मण्डल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ?
(a) शुक्र (b) बुध
(c) मंगल (d) पृथ्वी
[कानपुर 2019]

79. पृथ्वी की उत्पत्ति के संबंध में अद्वैतवाद संकल्पना छाँटिये :

(a) चैम्बरलिन परिकल्पना
(b) जेम्स जीन्स परिकल्पना
(c) रसैल परिकल्पना
(d) लाप्लास परिकल्पना [कानपुर 2019]

80. अपसौर की स्थिति होती है :
(a) 3 जनवरी (b) 21 जून (c) 4 जुलाई (d) 22 दिसम्बर
[कानपुर 2018]

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book