लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


41. भारत में जैव विविधता के ताप स्थल (Hot Spot) हैं?
(a) पश्चिमी हिमालय व पूर्वी घाट (b) पश्चिमी हिमालय व सुन्दरवन (c) पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट (d) पूर्वी हिमालय व शान्त घाटी

42. जैव विविधता के सन्दर्भ में भारत में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र हॉट स्पॉट माना जाता है?
(a) अंडमान निकोबार द्वीप समूह
(b) गंगा का मैदान
(c) मध्य मैदान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

43. भारत में निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन सा 'पारिस्थितिक उष्ण स्थल' माना जाता है?
(a) पश्चिमी हिमालय (b) पूर्वी हिमालय (c) पश्चिमी घाट (d) पूर्वी घाट

44. सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है-
(a) यूकेलिप्टस (b) सिकुआ. (c) देनदार (d) पांग

45. जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दल का दसवाँ सम्मेलन आयोजित किया गया था-
(a) बीजिंग में (b) कोपेनहेगन में (c) नगोया में (d) न्यूयार्क में

46. किस प्रजाति की विलुप्त माना जा सकता है, जब वह अपने प्राकृतिक आवास में नदी देखी गई है- (a) 15 वर्ष से (b)25 वर्ष से (c) 40 वर्ष से (d) 50 वर्ष से
47. रेड डाटा बुक (Red Data Book) का सम्बंध है-

(a) जैव विविधता के बारे में तथ्यों से़
(b) विलुप्ति के संकट से ग्रस्त जीव जन्तुओं से
(c) वृक्षारोपण से
(d) तस्करों द्वारा वन्य प्राणियों के अवैध शिकार से

48. निम्नलिखित भारतीय पक्षियों में कौन-सा अत्यधिक संकटापन्न किस्म हैं? (a) गोल्डेन ओरिओल
(b) ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड
(c) इण्डियन फैनटेल पिजियन
(d) इंडियन सनबर्ड

49. निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में जैव विविधता के ह्रास का कारण नहीं है?
(a) सड़कों का विस्तार
(b) नगरीकरण
(c) बंजर भूमि का वनीकरण
(d) कृषि का विस्तार

50. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल वनस्पति संरक्षण हेतु स्वस्थान पद्धति नहीं है?
(a) जीवमण्डल आरक्षित क्षेत्र (Biosphere Reserve)
(b) वानस्पतिक उद्यान
(c) राष्ट्रीय पार्क
(d) वन्य प्राणी अभयारण्य

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book