|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
51. निम्नांकित में से, क्रायो बैंक ‘एक्स-सीटू' संरक्षण के लिए कोन सी गैस
सामान्यतया प्रयोग होती है?
(a) नाइट्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) कार्बन डाई आक्साइड (d) मीथेन
52. सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है?
(a) उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में
(b) शीतोष्ण कटिबंधीय वनों में
(c) शंकुधारी वनों में
(d) उत्तरी ध्रुवीय वनों में
53. प्राणियों तथा पादपों की जातियों में अधिकतम विविधता मिलती है-
(a) शीतोष्ण पर्णपाती वनों में
(b) उष्ण कटिबंध के आई वनों में
(c) अत्यधिक प्रदूषित नदियों में
(d) मरुस्थलों और स्वाना मैदानों में
54. सर्वाधिक जैव विविधता पायी जाती है-
(a) शान्त घाटी में (b) कश्मीर में (c) सुरमा घाटी में (d) फूलों की घाटी में
55. 'शान्त घाटी' अवस्थित है-
(a) उत्तराखण्ड में
(b) केरल में
(c) अरुणांचल प्रदेश में
(d) जम्मू एवं कश्मीर में
56. 'फूलों की घाटी' अवस्थित है-
(a) केरल में
(b) जम्मू एवं कश्मीर में
(c) उत्तराखण्ड में
(d) हिमांचल प्रदेश में
57. वेटलैण्ड दिवस (Wetland Day) मनाया जाता है-
(a) 2 फरवरी को (b)2 अप्रैल को (c) 2 मई को (d) 2 मार्च को
58. रामसार सम्मेलन (ईरान) संरक्षण से सम्बंधित है-
(a) जैव ईंधन के (b) वनों के (c) नम भूमि के (d) शुष्क भूमि के
59. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें भारत की सबसे बड़ी अन्तर्देशीय लवणीय
आर्द्रभूमि है?
(a) गुजरात (b) हरियाणा (c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान
60. किस पर्यावरण में जैव द्रव्यमान का वार्षिक उत्पादन न्यूनतम होता है-
(a) गहरे सागर (b) प्रेयरी
(c) पतझड़ी वन (d) टेगा
|
|||||











