|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
31. निम्नलिखित में से कौन-से भौगोलिक क्षेत्र में जैवविविधता के लिए संकट हो
सकते हैं?
(a) वैश्विक तापन
(b) आवास का विखण्डन (c) शाकाहार को प्रोत्साहन।
(d) उपरोक्त सभी
32. इनमें से कौन जैव विविधता के लिए बड़ा खतरा है?
(a) भंगुर पारितंत्र जैसे मैग्रोव और नम भूमि
(b) हिमालय में अगम्य आवास
(c) प्राकृतिक आवासों तथा वनस्पति का विनाश तथा झूम खेती
(d) आरक्षित जीवमण्डल बनाना
33. भारतीय संसद द्वारा जैव विविधता अधिनियम पारित किया गया-
(a) मई 2000 में
(b) दिसम्बर 2002 में
(c) जनवरी 2002 में
(d) अक्टूबर 2008 में
34. हिमालय पर्वत प्रदेश जाति विविधता की दृष्टि से अत्यन्त समृद्ध है। इस
संवृत्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारण उपयुक्त है?
(a) यहाँ अधिक वर्षा होती है जो प्रचुर वनस्पति वृद्धि को बढ़ावा देती है
(b) यह विभिन्न जीव भौगोलिक क्षेत्रों का संगम है
(c) इस क्षेत्र में विदेशज क्या अतिक्रामक जातियां प्रवेश नहीं कराई गई है।
(d) यहाँ मनुष्यों कम हस्तक्षेप है।
35. 'सीबकथोर्न' की खेल को क्यों प्रोत्साहित किया जा रहा है?
(a) यह मृदा अपरदन को बढ़ावा देता है।
(b) यह बायोडीजल का एक समृद्ध स्रोत है।
(c) इसकी इमारती लकड़ी का उच्च वाणिज्यिक मूल्य है।
(d) यह मृदा क्षरण के नियन्त्रण में सहायक है और मरुस्थलीकरण को रोकता है।
36. हाल ही में निम्नलिखित में से कौन-सी ड्रग गिद्धों की समष्टि में ह्रास
के लिए उत्तरदायी प्रतिवेदित की गई है?
(a) एस्पिरिन
(b) क्लोरोक्विन
(c) डिक्लोफिनेक सोडियम
(d) पेनिसिलिन
37. कुछ वर्ष पहले तक गिद्ध भारतीय देहातों में आमतौर पर दिखाई देते थे,
किन्तु आज कल कभी कभार ही नजर आने के क्या कारण है?
(a) नव प्रवेशी जातियों द्वारा उनके भीड़ स्थलों का नाश
(b) गोपशु मालिकों द्वारा रुग्ण पशुओं के उपचार हेतु प्रयुक्त एक औषधि
(c) उन्हें मिलने वाले भोजन में कमी
(d) उनमें व्यापक, दीर्घस्थायी तथा घातक रोग हुआ।
38. मॉरीशस में एक वृक्ष प्रजाति प्रजनन में असफल रही क्योंकि एक फल खाने
वाला पक्षी विलुप्त हो गया, वह पक्षी निम्नलिखित में से कौन सा था?
(a) फाख्ता (b) डोडो (c) कंडोर (d) स्कुआ
39. भारतीय वन्य जीवन के सन्दर्भ में उड्डयन वल्गुल (Flying Fox) निम्नलिखित
में से क्या है?
(a) चमगादड़ (b) चील
(c) बलाक (d) गिद्ध
40. डुडोन्ग नामक समुद्री जीव जो कि विलोपन की कगार पर है, क्या है-
(a) उभयचर (b) बोनी फिश (c) शार्क (d) स्तनधारी
|
|||||











